प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना:- प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा देश के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 10वी और 12वी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहयोग किया जाता है जिससे की वो आगे अपनी शिक्षा को जारी रख सके और एक बेहतर भविष्य का निर्माण खुद के लिए कर सके | इस योजना के लागू हो जाने के बाद से किसी भी मेधावी छात्र को अपनी कमजोर आर्थिक स्तिथी के कारण पढाई को बीच में छोड़कर कही बेगार करने की आवश्यकता नहीं रहेगी | देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार की एक अनूठी पहल है जो हर होशियार विद्यार्थी के जीवन को संवारने में सहयोग करेगी |

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ
इस योजना के अनुसार जो छात्र सीनियर सेकंडरी में 85% से जयादा अंक प्राप्त करेंगे उनको इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 25000 रूपये का आर्थिक सहयोग छात्रवृति के रूप में दिया जाएगा ताकि वो बालक या बालिका अपने महाविद्यालय की शिक्षा बिना कोई आर्थिक रुकावट के पूरी कर सके |
इसके अलावा जो विद्यार्थीगण कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें दस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वो और जयादा लगन से अध्ययन करे |
कोई भी मेधावी छात्र जो बारहवी के बाद अपने सुनहरे भविष्य के लिए यदि विशेष डिग्री या डिप्लोमा करना चाहता है तो सरकार इस योजना के अंतर्गत उसे भी हर महीने 2000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी लेकिन यदि डिग्री या डिप्लोमा के किसी भी सेमेस्टर में उसके अंक पचास प्रतिशत से नीचे गिरते है तो उस छात्र या छात्र को मिलने वाली छात्रवृत्ति तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जायेगी
Pradhanmantri Scholarship Scheme 2023
छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक शर्ते
जिन बच्चो के माता-पिता थल सेना, वायु सेना या नौसेना में है या फिर इन विभागों में अपनी सेवा दे चुके है और अब रिटायर हो चुके है वो इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र है | या जिनके माता- पिता किसी हमले में भारत की रक्षा करते हुए शहीद हो चुके है चाहे वो किसी भी डिपार्टमेंट में हो, वो सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
इस योजना के लिए आवेदन केवल मूल भारतीय छात्र ही कर सकते है विदेश से आकर भारत में शिक्षा ग्रहण वाले छात्र इस योजन के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे |
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही दिया जाएगा क्योकि इस योजना की शुरुआत देश के गरीब बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए ही की गयी है |
इसके साथ ही इस स्कीम के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपने परिवार की आमदनी का आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा जिसके उसके परिवार की सालाना आय छ लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अन्यथा वो छात्र या छात्रा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे |
इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए आवेदन की उम्र 18 से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
एक से ज्यादा डिप्लोमा या डिग्री यदि कोई विद्यार्थी एक साथ कर रहा है तो उसे उन दोनों में से किसी एक के लिए ही छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी क्योकि दो कोर्स के लिए एक साथ छात्रवृत्ति देने का प्रावधान प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में नहीं है
डिप्लोमा या डिग्री करने वाले छात्रो को 2000 रूपये जबकी छात्र को इसके लिए 2250 रूपये देने का प्रावधान इस योजना में रखा गया है
पीएम स्कॉलरशिप योजना 2023 आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास भारत की किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए क्योकि छात्रवृति से मिलने वाली रकम सीधे डीबीटी के द्वारा विद्यार्थी के खाते में ही जमा करायी जाएगी |
आवेदन कर्ता का आधार कार्ड जो उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए |
राशन कार्ड,
पहचान पत्र,
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ ,
जाती प्रमाण पत्र,
मूल निवास प्रमाण पत्र,
जन्म प्रमाण पत्र और बोर्ड सर्टिफिकेट |
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
जो भी छात्र या छात्राए केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट, जो के विशेष रूप से पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के लिए है, पर http://ksb.gov.in/how-apply-scholarship.htm विजिट करना होगा, यहाँ होम पेज पर ही आपको नीचे की तरफ “पीएम स्कालरशिप योजना “ का आप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे ऊपर दाई तरफ “ रजिस्टर” का आप्शन मिलेगा आप वहां पर क्लिक करेंगे तो एक आवेदन पत्र का फॉर्मेट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा जिसमे आपको आपका नाम, पता , आधार संख्या, फ़ोन नंबर और सारी मांगी गयी आवश्यक जानकारियां भर इस फॉर्म को सबमिट कर देना है जिसके बाद डिपार्ट आपके आवेदन पत्र को सत्यापित करेगा और आपको इसकी सूचना आपके द्वारा दिए गए फ़ोन नंबर या ईमेल पर सूचित कर दी जाएगी |
पीएम स्कॉलरशिप योजना में पंजीयन हुआ या नहीं, कैसे चेक करें ?
आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद वैसे तो आपको इसकी सूचना आपके फ़ोन पर मिल जायेगी लेकिन यदि आप इससे पहले अपने आप अपने आवेदन पत्र की स्तिथी जांचना चाहे तो आपको ऊपर दी गयी उसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद वेबसाइट के होम पेज के ऊपर ही “स्टेटस जांचने” का आप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने यूनिक आईडी और वेरीफिकेशन कोड सबमिट करना होगा और उसके बाद आपके आवेदन पत्र की स्तिथी आपके सामने आ जायेगी |
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के बारे में कुछ विशेष बिंदु
इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशा निर्देशों में केंद्र के द्वारा वर्ष 2020 में शुरू किया गया ताकि देश के जितने भी सुरक्षा बल जैसे पुलिस या आर्मी के जवान जो किसी आतंकी या नक्सली हमले में अपने देश के तिरंगे के खातिर अपने प्राण न्योछावर किए थे उनके बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्सान देने के लक्ष्य के साथ इस योजना को शुरू किया गया था हर साल की तरह सरकार इस साल भी 5500 भूतपूर्व सैनिको के बच्चों या विधवाओ की छंटनी करके उन्हें पीएम छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा
प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी ले सकते है 011-26715250