प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना:- हमारे देश में कई परिवारों में आज भी बालिकाओं के जन्म लेने पर परिवार के सदस्य उतने खुश नहीं होते जितने की वो बेटे के जन्म लेने पर खुश होते है और इसका एकमात्र कारण है हमारे समाज में बेटियों के प्रति बनी हुई रूढ़िवादी संकीर्ण सोच और बेटी की परवरिश के साथ उसके शादी समारोह में लगने वाला खर्च आदि की चिंता | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समाज में बेटियों के हालातो में सुधार लाने के लिए प्रधानमन्त्री बालिका अनुदान योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों को उनके विवाह के समय आर्थिक सहयोग के रूप में 50000 रूपये प्रदान करेगी |
जिससे के उनके विवाह में होने खर्चे में अच्छी खासी मदद हो जायेगी और लोग अपने परिवार में बेटी के जनम लेने पर चिंताग्रस्त नहीं होंगे | प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है हम अपने इस लेख की सहायता से आको इस योजना के सन्दर्भ में पूरी जानकारी यहाँ नीचे दे रहे ताकि आप बिना किसी रुकावट के इस योजना के लिए आवेदन करके इसका पूरा लाभ उठा सके |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए जरुरी पात्रता
केवल मूल भारतीय नागरिको के परिवारों की बेटियों को ही इस योजना से लाभ मिलेगा |
इस योजना के लिए एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है किन्तु दुसरे प्रसव के दौरान यदि महिला एक साथ दो बालिका संतान को जन्म देती है तो तीन पुत्रियों को इस योजना से अनुदान राशि विवाह सहायतार्थ दी जायेगी |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की आमदनी 15000 रूपये मासिक से जयादा नहीं होनी चाहिए अन्यथा उस बालिका को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा क्योकि यह योजना सरकार ने केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की सहायता के लिए ही शुरू की है |
यदि परिवार ने किसी बेटी को गोद लिया है तो उसके गोद लेने के कानूनी कागजात दिखाने के बाद उस बालिका को भी इस योजना से लाभ दिया जा सकेगा |
यदि सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी और विवाह संबंधी योजना से लाभ आवेदन कर्ता परिवार ले रहा है तो उन्हें इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं समझा जाएगा |
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना आवेदन करने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
इस योजना में आवेदन करने के लिए करने के लिए बालिका का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
आवेदन कर्ता का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना चाहिए क्योकि सरकार योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ही भेजेगी और वह बैंक खाता उसके आधार कार्ड से भी जुड़ा हुआ होना चाहिय |
परिवार का आय प्रमाण पत्र , बालिका का आयु प्रमाण पत्र
शादी का कार्ड,
राशन कार्ड,
वोटर आईडी कार्ड,
जाति प्रमाण पत्र,
पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ,
मोबाइल नंबर इत्यादि |
पीएम बालिका अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा वहां जाकर इस योजना का आवेदन पत्र डाऊनलोड करे और उसमे मांगी गयी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, आधार संख्या और अन्य दस्तावेजो से संबंधी जानकारी को भरकर आवेदन पत्र को सबमिट कर दीजिये और आपके सफलतापूर्वक पंजीयन की जानकारी आपको आपको आपके ईमेल पर मिल जायेगी.