प्रधानमंत्री रोजगार योजना:- देश की केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी ताकि भारत का हर नागरिक रोजगार पा सके इस योजना के अंतर्गत कोई भी नया व्यापार शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा व्यवसायियों को आरंभिक पूँजी उपलब्ध करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है और साथ ही साथ युवाओं को कौशल प्रसिक्षण की भी सुविधा इस योजना के अंतर्गत है ताकि देश के युवा किसी भी नये व्यापार को शुरू करने से पहले उसके लिए पूर्ण रूप से तैयार हो और उसे सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर सके | अगर आप भी पीएम रोजगार योजना के तहत रोजगार पाना चाहते है या खुद का कोई कारोबार शुरू करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा सकता है और इसके लिए क्या योग्यता , शर्ते और आवेदन कैसे और कहाँ करना है इसकी पूरी जानकारी हम नीचे इस आर्टिकल के जरिये आपको यहाँ देने की कोशिश कर रहे है.

प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2023
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लाभ
इस योजना में उदामियो को उनकी योग्यतानुसार बेंको से अधिकतम दस लाख तक का ऋण प्रदान करवाने का प्रावधान रखा गया है |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में एससी व एसटी वर्ग के उमीद्वारो को 22 प्रतिशत व ओबीसी वर्ग के युवाओं को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है |
इस योजना में ऋण प्रदान करने के साथ सरकार उस व्यवसाय से सम्बंधित 10 से 15 दिन की ट्रेनिंग भी देगी जो कि इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है
इसके अलावा आपने जितना भी ऋण लिया है उस पर 15% की सब्सिडी भी दी जायेगी और एसटी व एससी वर्ग के उमीद्वारो को 25% तक की सब्सिडी दी जायेगी इसके आवेदन करता यदि ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसके इस सब्सिडी को बढाकर हर वर्ग के लिए 23 से 25 % रखा गया है.
पीएम रोज़गार योजना के लिए जरुरी योग्यता व आवश्यक मापदंड
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की शेक्षणिक योग्यता कम से कम आठवी पास होनी चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा |
- आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए क्योकि सरकार का लक्ष्य है के देश के बेरोजगार युवा इस योजना से जयादा से ज्यादा लाभान्वित हो इसलिए अत्यधिक आयु सीमा को 35 वर्ष तक ही सीमित कर दिया गया है लेकिन फिर भी एससी, एसटी और विकलांगो को 10 साल तक की छूट प्रदान की गयी है
- जिस व्यक्ति के परिवार की सालाना आय 40000 रूपये से ज्यादा होगी वह व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन का पात्र नहीं समझा जाएगा |
- यदि किसी व्यक्ति ने किसी बैंक या संस्था का कोई ऋण नहीं चुकाया है और उसे डिफाल्टर करार दिया गया है तो वो भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेगा
इसके अलावा सभी धर्मार्थ संस्था, सेल्फ हेल्प ग्रुप, सोसाइटी एक्ट 1860 के द्वारा रजिस्टर्ड सोसाइटी जो आवश्यक शर्तो को पूरा करते हो उन सभी को इस योजना के तहत ऋण प्राप्त हो सकता है
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2023 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
आवेदन कर्ता के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मेदवार के पास आवश्यक रूप से भारत की किसी बैंक में वैध अकाउंट होना चाहिए क्योकि ऋण की राशि सीधे डीबीटी के द्वरा बैंक खाते में ही जमा होगी
आवेदन करता के पास आधार कार्ड होना चाहिए जो उसके उसी बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए जिससे वो ऋण के लिए आवेदन करने वाला है
आवेदनकर्ता के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कम से कम तीन साल पहले बना हो क्योकि इस योजना का लाभ केवल मूल भारत के नागरिको को ही दिया जाएगा |
परिवार का आय प्रमाण पत्र ,
आवेदन कर्ता का जाति प्रमाण पत्र,
पहचान पत्र,
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
इसके अलावा जिस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ऋण लिया जा रहा है उसका समस्त विवरण भी बैंक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा |
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे
जो भी योग्य उमीदवार प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण लेना चाहता है उसे सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://dcmsme.gov.in/schemes/pmry.html पर विजिट करना होगा और इस वेबसाइट पर आपको इस योजना का आवेदन पत्र मिल जाएगा उसे यहाँ से डाउनलोड कर ले और उसमे मांगी गयी आवश्यक जानकारी जैसे आवेदानकर्ता का नाम, पता, आधार संख्या और सभी डॉक्यूमेंट रिलेटेड सारी जानकारी भरकर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकल कर, जिस बैंक से आप ऋण लेना चाहते है वहां पर संपर्क करे और अपने सभी जरुरी दस्तावेजो को आवेदन पत्र के साथ जरुर संलिग्न करे | बैंक में आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपके आवेदन पत्र व दस्तावेजो के सत्यापन की जांच की जायेगी और उसकी बाद में आपको ईमेल या आपके फ़ोन पर इसकी पुष्टिकरण की सूचना दे दी जायेगी



प्रधानमंत्री रोज़गार योजना का उद्देश्य
इस योजना की माध्यम से भारत सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना चाहती है ताकि पढ़े लिखे युवा तकनीकी ज्ञान और रोजगार के अभाव में गलत राह पर न चले जाए इसके साथ ही इस योजना को शुरू करने से देश में उदामियो की संख्या बढ़ेगी व् व्यापर के क्षेत्र में भारत में अग्रणी रहेगा और इसके अलावा सरकार इस योजना में ऋण देकर नए व्यापारियों का सृजन करेगी और एक सरकार के सहयोग से निर्मित एक नया उद्यमी कई अन्य लोगो को राजगार भी प्रदान करेगी जिससे देश की बेरोजगारी में कमी देखने को मिलेगी व भारत की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा या कुल मिलकर ये कहना गलत नहीं होगा की प्रधान मंत्री रोजगार योजन से देश का चहुमुखी विकास होगा
हेल्पलाइन नंबर
हमने वैसे तो यहाँ इस योजना से जुडी हर जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन फिर भी आपको कोई संशय हो तो आप इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए विभागीय से ईमेल के द्वरा संपर्क कर सकते है [email protected]
इसके साथ ही हम आपको यहाँ एक लिंक दे रहे जिस पर क्लिक करके आप सभी उद्यम मंतालय के विभागीय अधिकारियों से इस योजना के सम्बन्ध में वार्तालाप कर सकते है http://www.dcmsme.gov.in/Contacts.htm
पीएम रोज़गार योजना के अन्य महतवपूर्ण बिंदु
विभाग से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार इस योजना से अभी तक दस लाख से भी ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके है.