(रजिस्ट्रेशन) मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म, | एमपी कृषि अनुदान योजना के तहत कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

By | July 17, 2024

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024:- मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए शुरू की गयी है ताकि किसान कृषि कार्य में काम आने वाले उपकरण आसानी से खरीद सके और कम श्रम के साथ ज्यादा फसल उत्पादन कर सके | इस योजना में सरकार किसानो को उपकरण खरीदने के  लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिसके तहत विभिन्न कृषि उपकरणों पर अलग अलग सब्सिडी तय की गयी है राज्य के अनादताओ को पम्पसेट के ऊपर 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा जबकि स्प्रिंकलर सेट खरीदने पर छोटे स्तर के किसानो के लिए  55% तक का अनुदान सरकार ने तय किया है इसके अलावा सभी अन्य किसानो के लिए सब्सिडी 45% ही रहेगी लेकिन महिलाओ चाहे किसी भी स्तर की किसान हो उन्हें 50% ही सब्सिडी मिलेगी यहाँ तक की कई उपकरणों में इससे भी ज्यादा सब्सिडी महिला किसानो को दी जाएगी |

MP Krishi Yantra Anudan Yojana

MP Krishi Yantra Anudan Yojana

मध्य प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024

योजना के लिए सरकार ने क्या शर्ते तय की गयी है ?

-यदि कोई किसान ट्रेक्टर या फिर पॉवरलीटर दोनों एक साथ खरीदना चाहे तो दोनों में से किसी एक पर ही छूट मिलेगी

-इसमें भी उन्ही किसानो को योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने पिछले सात वर्षो में कोई भी ट्रेक्टर या पॉवरलीटर सरकार की किसी भी अन्य योजना के अंतर्गत ना खरीदा हो

-योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास खुद की जमीन होना अनिवार्य है किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर खेती करके वो सब्सिडी का लाभ लेने के पात्र नहीं होंगे

-यदि किसी किसान के पास बिजली कनेक्शन नहीं है तो वो बिजली से चलने वाले पंप के लिए सब्सिडी प्राप्त करने का पात्र नहीं होगा

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना का विवरण 

योजना का नाम  मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना
योजना इनके द्वारा शुरू की गयी  मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी  मध्य प्रदेश के किसान
योजना का उद्देश्य  किसानो को कृषि उपकरण के लिए अनुदान राशि प्रदान करना
विभाग  किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट  https://dbt.mpdage.org/index.htm

एमपी कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए इस दस्तावेजो की आवश्यकता होगी

आधार कार्ड जो बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो

यदि किसान अनसुचित जाती अवं अनुसूचित जनजाति का है तो उसे जाती प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी

बैंक खाते की पासबुक और बिजली का बिल

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट   https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx   पर विजिट करना होगा

उसके बाद आपको होम पेज के ऊपर ही आपको बायीं तरफ “ अनुदान हेतु आवेदन करे” का विकल्प दिख जयीगा जिसके अन्दर आपको आपका जिला, गाव, ब्लाक , लिंग ,कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, योजना,  आधार कार्ड , मोबाइल नंबर इत्यादि भरकर के आपको अपना अंगूठे का इम्प्रैशन भी देना होगा इसलिए आपको बायो मेट्रिक wale   ईमित्र से आवेदन करना होगा क्योकि बिना बायो मेट्रिक के आवेदन नहीं हो पायेगा |

इसके बाद सारी डॉक्यूमेंट सम्बंधित जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दीजिये ओर आपके डॉक्यूमेंट विभाग द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपको इसकी सूचना आपके द्वारा दी गयी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर पर मिल जायेगी

यदि आपको फॉर्म भरते समय कोई भी समस्या आये तो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए नंबर पर भी कॉल कर सकते है

फ़ोन नंबर –            6264408543

कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने से पहले यह जरुर पढ़े

यदि आपका फॉर्म विभाग द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप अगले 6 महीने तक आवेदन नहीं कर पाएंगे इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार पूरी योजना की जानकारी विस्तृत रूप में ऊपर दिए ऑफिसियल लिंक पर जाकर भी चेक कर ले

जिस डीलर से आप यन्त्र खरीदना चाहते है उसका चुनाव पूर्ण सोच समझ कर करे क्योकि एक बार आपके द्वारा डीलर का चुनाव किये जाने के बाद आप उसमे बदलाव करने में असक्षम होंगे

कोई भी योजना के लिए आवेदन करने वाला किसान डीलर से खरदी गए सामान का भुगतान नकद नहीं कर पायेगा | उसे चेक या बैंक ड्राफ्ट आदि से ही पेमेंट करना होगा

आपको सब्सिडी की राशी स्वीकार होने के 20 दिन के अन्दर अन्दर ही आपको वह यन्त्र सामग्री खरीदनी होगी.

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत उपकरणों की सूचि

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र

  • विधुत पम्प सेट
  • डीजल पंप सेट
  • स्प्रिंकलर सेट
  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • रेन गन सिस्टम

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना

  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • रेजड बेड प्लांटर
  • रोटावेटर, पावर टिलर
  • स्वचालित रीपर
  • हैप्पी सीडर
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • सीड ड्रिल
  • रीपर कम बाइंडर
  • पावर हैरो
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्चर
  • श्रेडर

इसके अलावा सभी उपकरणों में कितनी सब्सिडी अथवा अनुदान सरकार ने निर्धारित किया है उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके ले सकते है

https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *