मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना | भावांतर भुगतान योजना|Bhavantar Bhugtan Yojana | Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana in HindiMadhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana application form|mp bhawantar bhugatan suchi
भावांतर भुगतान योजना:- यह योजना केवल मध्यप्रदेश के किसानो के लिए ही है जिसे एमपी की राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है इस योजना की शुरुआत राज्य के किसानो को उनकी फसलो का सही मूल्य प्रदान करने के लिए की गयी है ताकि किसान को उसके द्वारा किये गए श्रम का उचित मेहनताना मिल सके | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का उद्घाटन करते समय अपने सम्भोधन में राज्य के सभी किसानो को आश्वासन दिया है कि सरकार द्वारा उन्हें उनकी फसलो का उचित समर्थन मूल्य दिलवाया जाएगा और किसी भी किसान के साथ नाइंसाफी नही हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा |
मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना 2022
गौरतलब है कि भारत आज भी एक कृषि प्रधान देश है जिसमे आज भी बहुसंख्यक लोगो कृषि से अपना गुजरा करते है लेकिन अब भी किसानो के बैंक खातो में बिक्री मूल्य अर्थात मंडियों में उनकी फसल के समर्थन मूल्य और वास्तविक लाभकारी मूल्य के बीच में अंतर पाया जाता है पर इस योजना के आ जाने की वजह से सरकार इन दोनों मूल्यों में पाए जाने वाले अंतर का पता लगाएगी और किसानो को उनकी फसल का सही दाम दिया जाएगा जो सरकार सीधे उनके खातो में भेजेगी इसीलिये हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी दे रहे है ताकि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके अपनी फसल के लिए सही भाव प्राप्त कर सके |
MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2022
भावान्तर भुगतान योजना में कौनसी फसले शामिल है ?
इस योजना के अंतर्गत किसनो को बाजरा, चावल, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, मक्का, टूर, दाल और अन्य ऐसे ही लगभग 12 इसी किस्म की फसलो को शामिल किया गया है |
खरीफ के लिए समर्थन मूल्य में आने वाली फसले – तुअर , उड़द, धान, और मूंग इत्यादि फसलों को भावान्तर योजना में शामिल किया गया है |
इस योजना से किसानो को मिलने वाले लाभ
भावंतर योजना से सरकार किसानो को उनकी फसलो के लिए जो भी घटा वो मंदी में झेलते है उसका पूरा भाव व जो भी अंतर होगा , उसका पूरा भुगतान किया जाएगा |
इस योजना से किसानो को मुवावजे की सही रकम सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने की वजह से वो सही मौसम में और ज्यादा फसलो का उत्पादन कर पायेंगे जिससे उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा |
भावान्तर भुगतान योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी पात्रता सम्बंधित नियम व डॉक्यूमेंट
आवेदन कर्ता किसान के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए व बाहर से आकर एमपी में बसने वाले किसानो को इस योजना का पात्र नहीं समझा जाएगा |
आवेदन करता के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिए
आवेदन करता किसान का बैंक खाता जो कि उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो
मूल निवास प्रमाण पत्र,
जाति प्रमाण पत्र,
पहचान पत्र,
राशन कार्ड,
वोटर आईडी कार्ड,
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर इत्यादि |
भावान्तर भुगतान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/MPeUparjan/Home.aspx पर विजिट करना होगा इस वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको जय किसान ऋण माफ़ी योजना का आवेदन पत्र मिल जाएगा | आवेदन पत्र में मांगी गयी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार संख्या व दस्तावेज संबंधी सारी जानकारी को भरकर तथा मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटेच करे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा इसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से कर दी जायेगी