उद्धव ठाकरे ने साधुओ पर हुए हमलो को लेकर मोदी सरकार पर क्या प्रशन उठाए ?

साधुओ पर हुआ हमला | मोदी सरकार पर की कुशलता पर उठ रहे प्रशन

साधुओ पर हुए हमलो को लेकर मोदी सरकार पर फिर शक के घेरे में:- उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधुओ के हमले को लेकर कई प्रशन किये है, भगवन ने कलयुग के समय के लिए एक वचन कहा था, जब जब धर्म की ग्लानी होती है और जब जब धर्म का प्रभाव बढ़ता है, तब तब में अवतार लेता रहूँगा, यह बात सच कब होगी, अब पुरे देश में हिंदुत्व्वासियो का राज है लेकिन क्या धर्म का राज है क्या, यह सवाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राज्यपाल ने पूछा |

Modi government is again under suspicion regarding the attacks on sadhus
Modi government is again under suspicion regarding the attacks on sadhus

यह भी पढ़े:- पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नवरात्री के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी

उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में एक लड़की से गंगरैप करने के बाद मार दिया जाता है, पहले इस घटना को सोशल मीडिया ने राजनीतिज्ञों की तरह फैलादिया, अब इसे भी उन्होंने शांत कर दिया|

इसके बाद पालघर में दो साधुओ की एक बड़ी भीड़ ने हत्या कर दी, इस घटना का बवाल पुरे देश में एक प्रकार के तूफान की तरह फैलाया गया |  उद्धव ठाकरे ने इस पर कहा यदि यह अधर्म है  तो अन्य राज्यों में हो रहा है वह क्या है?

और इसके अलावा राजस्थान में दो साधुओ को गोली मरी और उसके बाद मृत्यु हो गई, यंहा तक की राजस्थान में पुजारी को जिन्दा जला दिया| और बीते गए इन चार दिनों में 4 साधुओ की गोली मरकर हत्या कर दी यह घटना उत्तरप्रदेश की है और यह भी मामला शांत है|

यह भी पढ़े:- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना

विपक्ष ने मोदी सरकार पर फिर बार लगाये आरोप

इन शांत मामलो पर मिडिया के बारे में कुछ एसा कहा है की मिडिया इसे शांत है की कुछ हुआ ही नहीं| उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है की पालघर में साधुओ पर हुआ वो तो अधर्म लेकिन अन्य कही यदि यही घटना दोहराई जाती है तो यह कैसे संभव है| और इस घटना की स्थिति में भगवान् के बारे में एसा कहा है की इसे समय में भगवन कहा है|

यह भी पढ़े:- हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना ऑनलाइन आवेदन

जब जब धर्म की ग्लानी होगी और जब जब अधर्म का प्रभाव बढेगा तब तब में अवतार लेता रहूँगा इस का अर्थ है की साधुओ की रक्षा के लिए , दुष्ट कृत्य करने वालो का विनाश करने के लिए  और धर्म स्थापना करने के लिए जब जब आवश्यकता होगी तब तब में आता रहूँगा एसा आपका वचन था और आप वचन मनुष्यों को फंसाने के लिए देते हो एसा  कोई भी नहीं कहा सकता एसा उद्धव ठाकरे ने कहा है, उसमे इनके प्रत्येक शब्द का अर्थ है की आज जो शासन चला रहे है वो अर्जुन और कृष्ण की भूमिका में है, उनका कर्तव्य बनता है की इस वचन को पूरा करे|

यह भी पढ़े:- किसान फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना

उन्होंने यह भी कहा है कि डॉ अब्बदुला ने कहा था की हम चीन की मदद से जम्मू कश्मीर में पुन: धरा 370 लागु करेंगे | इस पर ठाकरे ने कहा है की डॉ अब्बदुला को माफ़ी मांगनी चाहिए और यदि माफ़ी नहीं मांगते तो केंद्र सरकार को व्यक्तित्व करवाई करनी चाहिए| उन्होंने यह ही कहा है की डॉ अब्बदुला के बयान का प बंगाल और बिहार के चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं|

यह भी पढ़े:- सोलर चरखा योजना

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment