Maharashtra Atal Saur Krishi Pump Yojana | Online Application Form | 7000 Solar Agriculture Pumps to Farmers | मुख्यमंत्री अटल सौर कृषि पंप योजना पंजीकरण
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना:- इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के किसानो की कृषि में सहयोग व उनके कल्याण के लिए की है जिसे अंतर्गत सरकार अब राज्य के जरुरतमंद किसानो को इस सोलर पंप देगी ताकि किसानो को सिंचाई से सम्बंधित किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें बेहतर फसल उत्पादन हेतु आसानी से समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल नहीं क्योकि कई बार फसल को समय पर आवश्यक मात्र में पानी ना मिलने पर फसल खराब हो जाती है और किसान कर्ज में डूब जाता है.
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना
इस योजना के आ जाने के बाद से महारास्ट्र के किसानो में खुशी की लहर है इसके अलावा जो किसान अपने खेतो में डीजल युक्त व अति पुराने पम्प से सिंचाई कर रहे है उनके पम्प भी सौर पम्प से बदले जायंगे | जिसके लिए सरकार पात्र किसानो को उचित मात्र में सब्सिडी प्रदान करेगी | सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के द्वारा राज्य के किसानो को कम से कम एक लाख सोलर पम्प लगाकर दिए जाए | इस योजना के और क्या क्या लाभ है और पात्रता सम्बंधित शर्ते और आवेदन कैसे करना है इत्यादि बातो की सारी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़कर सारी जानकारी ग्रहण करे ताकि आप भी इस योजना का पूरा लाभ ले सके और आपका आवेदन पत्र निरस्त नहीं हो |
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना से होने वाले लाभ
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पम्प योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानो को सौर पम्प खरीदने के लिए 95% तक सब्सिडी प्रदान करेगी व किसानो को केवल शेष 5% ही राशि पम्प के लिए देनी होगी |
इस योजना को तीन अलग अलग चरणों में चलाया जायेगा जिसमे पहले चरण में सरकार 25000 पम्प व दुसरे चरण में 50000 व तीसरे चरण में सरकार किसानो को 25000 सोलर पम्प वितरित करगी |
सिचाई करने के लिए सरकार को किसानो के लिए बिजली हेतु भी सब्सिडी दी जाती है जबकि सौर पम्प लग जाने से सरकार को बिजली हेतु सब्सिडी नही देनी पड़ेगी और राज खजाने का बोझ कम होगा |
इसके अलावा डीजल पम्प को सौर पम्प से बदले जाने के कारण पर्यावरण प्रदूषण में भी भरी कमी देखने को मिलेगी
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए पात्रता सम्बंधित शर्ते
इस योजना के लिए आवेदन कर्ता को महारास्ट्र का मूल नागरिक होना अनिवार्य है क्योकि यह योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है| बाहर से आकर महाराष्ट्रा में सिंचाई करने वाले नागरिको को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |
महारास्ट्र के दूरस्थ और सभी जनजातीय किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा |
पांच एकड़ से अधिक भूमि होने वाले सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
जिन किसानो के पास अपने स्तर पर बिजली कनेक्शन पहले से ही है उन किसनो के आवेदन पत्र स्वीकार नही होंगे और उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा |
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना आवेदन करने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
खेत के कागजात व जमाबंदी
आपके पास बैंक खाता होना चाहिए क्योकि पम्प खरीदने के लिए सब्सिडी की राशि डीबीटी के द्वारा सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जायेगी |
आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिये और वो उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है |
पहचान पात्र,
वोटर आईडी कार्ड,
राशन कार्ड,
पेन कार्ड,
पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ,
मोबाइल नंबर इत्यादि |
महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस योजन में आवेदन करने के लिए आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/solar/ पर विजिट करना होगा इस वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको फसल बीमा योजना का आवेदन पत्र मिल जाएगा | आवेदन पत्र में मांगी गयी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार संख्या व दस्तावेज संबंधी सारी जानकारी को भरकर तथा मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटेच करे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा इसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से कर दी जायेगी.