बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2023- Bihar Majdur Card Application Form List

Bihar Labour Card बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म, बिहार लेबर कार्ड कैसे बनवाए, बिहार लेबर कार्ड लिस्ट, Labour Card List Bihar, बिहार लेबर कार्ड लिस्ट Kaise dekhe, पात्रता, दस्तावेज | Majdur Card Application Form PDF, Bihar Labour Card Form PDF,

बिहार लेबर कार्ड :- बिहार सरकार द्वारा मजदूरो के लिए शुरू कि गई बिहार लेबर कार्ड योजना (श्रमिक कार्ड योजना) है | इस योजना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर अपना पंजीकरण करा के सरकार की विभिन योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है | आज के इस आर्टिकल में हम बतायेगे की किस प्रकार आप Bihar Labour card yojana के लिए अपना पंजीयन कर सकते है, कैसे एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और कैसे आपको बिहार कि इस मजदुर कार्ड योजना का लाभ मिलेगा क्या क्या पात्रता है क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है आदि की सभी जानकारी देगे |

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2023- Bihar Majdur Card Application Form List

बिहार मजदुर कार्ड योजना क्या है

Labour Card Scheme Bihar:- राज्य के जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है उनके लिए बिहार सरकार द्वारा एक श्रम विभाग (BOCW) बनाया गया है | श्रम विभाग मजदूरो कि समस्या को दूर करने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए कई योजनाये शुरू करता है, जैसे टूल किट योजना , लेबर आवास योजना, पुत्री विवाह योजना, बिमा योजना, छात्रवर्ती योजना, आदि जैसे कई योजना शुरू कि है ताकि मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उनका जीवन भी सुधर सके | इसके लिए मजदूरों को अपना पंजीयन करवाना होता है | तभी इस सभी योजनाओ का लाभ उन्हें प्राप्त हो सकता है | बिहार लेबर कार्ड पंजीयन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Also Read:- बिहार लेबर कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

कैसे मिलता है बिहार लेबर कार्ड योजना का लाभ

बिहार लेबर कार्ड :- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में पंजीयन करवाना होता है जो ऑनलाइन करवा सकते है | जिसके बाद श्रमिक अपनी योग्यता अनुसार सरकार की योजना का लाभ ले सकता है | अगर आप एक मजदूर है और आप का अभी तक मजदूर कार्ड यानि लेबर कार्ड नही बना हुवा है तो आप भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, इसके लिए आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है |
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कोन से होते है यह आप यहा जान सकते है |

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कोनसे होते है

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले निम्नलिखित है, जैसे, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, भवन निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर, सड़क निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर है | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर कोन कोन से होते है, उनकी पूरी लिस्ट निचे दी गई है |

क्र.कार्य
1पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4पुताई करने वाले (पेंटर)
5फिटर या बार बेंडर
6सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8मैकेनिक
9कुऎं खोदने वाले
10वेल्डिंग करने वाले
11मुख्य मजदूर
12मजदूर (रेजा, कुली)
13स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16हथौड़ा चलाने वाले
17छप्पर डालने वाले
18लोहार
19लकड़ी चीरने वाले
20कॉलकर
21मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22पंप आपरेटर
23मिक्सर चलाने वाले
24रोलर चालक
25बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27मोजाइक पॉलिश करने वाले
28सुरंग कर्मकार
29संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30सड़क कर्मकार
31चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
34बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
35बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38बंसोड
39कुम्हार
40सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41रेंत या गिट्टी मजदूर
42निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50सेंट्रिंग कर्मकार
51सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार

 

बिहार लेबर योजना आवश्यक दस्तावेज labour card application document

बिहार लेबर कार्ड – बिहार के मजदुर अपना Lebar Card यानी मजदुर कार्ड निम्न दस्तावेज के साथ ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है

  • आधार कार्ड- Aadhar Card
  • आयप्रमाणपत्र – Income Certificate
  • राशन कार्ड – Ration Card
  • बैंक पास बुक – Bank Passbook
  • श्रमिक कि फोटो – Pasport Size Photo
  • परिचय पत्र व भरा हुआ आवेदन फॉर्म – Application Form

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन सूचि देखे – bihar lebar car list kaise dekhe

बिहार लेबर कार्ड – जो मजदुर बिहार BOCW यानी श्रम विभाग में पंजीक्रत है वो सूचि में अपना नाम इस प्रकार देख सकते है, निचे दिए गये स्टेप फॉलो कर के आप अपना नाम चेक कर सकते है |

bihar lebar car list kaise dekhe

  • इसमें सबसे पहले आपको जिला सेलेक्ट करना है फिर आपको अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना हिया
  • इसमें बाद ब्लॉक व ग्राम पंचायत आदि सेलेक्ट करे
  • सबसे लास्ट में आपको इसमें Search पर क्लिक करना है

Labour Card Application Status Kaise Dekhe बिहार लेबर कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखे

  • जिसके बाद सूचि ओपन हो जायगी इस तरह कि
  • इस सूचि में आप अपना नाम देख सकते हो इसके अलावा पिता का नाम रजिस्टर नंबर आदि जानकारी देख सकते है
  • अगर लिस्ट नाम नहीं है तो आपको लेबर कार्ड बनवाना होगा यानी ऑनलाइन पंजीयन करना होगा इसके लिए आप यहा निचे पढ़े

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म  – lebar card Application Form Bihar

  • मजदुर स्वय लेबर कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते है –
  • इसके लिए सबसे पहले मजदुर आवेदक बिहार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – www.bocwbihar.in
  • यहा जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन सूचि देखे bihar lebar car list kaise dekhe

  • यहा आपने के बाद आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एक अकाउंट बनान है
  • जिसमे आपको ये सभी डिटेल भरनी है
  • 1 – नाम (आधार पर दिया गया नाम )* 2-पति / पिता का नाम* 3- आधार नंबर * 4- जन्मतिथि* 5- लिंग * 6- वैवाहिक स्थिति * 7- मोबाइल नंबर*
  • ये जानकारी भरने के बाद आपको ओटीपी भेजे पर क्लिक करना है जो यहा आप देख सकते है
  • यहा आपको बताई गई जानकारी भरने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के बाद आपको OTP दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको एग्री बॉक्स पर टिक कर देना है जिसके बाद निचे रजिस्टर पर क्लीक कर देना है
  • इसके बाद आपको फिर से लॉग इन पेज पर जाना है जो इस तरह का होगा |

लेबर कार्ड online पंजीयन

  • यहा आपको अपने आधार नंबर डालने है और मोबाइल नंबर दर्ज करने है
  • इसके बाद आपको निचे लिखे लोगिन करे पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जायगा जिसमे आपको श्रमिक फॉर्म पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायगा इसमें मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सबमिट करे और फॉर्म को सेव करे इसमें आपको 20रु का पेमेंट भी करना होता है और अपने दस्तावेज भी अपलोड करना होता है
  • फॉर्म पूरा सबमिट कराने के बाद आपका फॉर्म श्रम विभाग में जायगा जिसके बाद वहा से अप्रूव होने के बाद आप प्रिंट कर सकते है
  • इसके अलावा मजदुर अपना लेबर कार्ड पंजीयन CSC सेंटर के माध्यम से करवा सकते है
  • सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाए जिसके बाद आपको पंजीयन करवाना होता है
  • मजदुर स्वय अगर पंजीयन करते है तो फॉर्म में कोई गलती होने के बाद फॉर्म रिजेक्ट हो जायगा
  • इसी लिए अपना मजदुर कार्ड CSC सेंटर के माध्यम से बानवे
  • अन्यथा स्वय भी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन करे

बिहार श्रमिक हेल्पलाइन नंबर – lebar Helpline Number Bihar

बिहार लेबर कार्ड योजना कि सिकायत या जानकारी के लिए आप दी गए कांटेक्ट नुम्बेर्पर सम्पर्क जानकारी ले

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558
  • biharbhawan111[at]gmail[dot]com

नोट – बिहार राज्य के मजदुर जो बिल्डिंग constrction में काम करने वाले याजो भी लिस्ट में आने वाले मजदुर लेबर कार्ड बनवाने के लिए अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक या फिर पंचायत समिति यानी विकास खण्ड में जाकर आवेदन करे

Old Update

बिहार मजदूर कार्ड:ऑनलाइन आवेदन(Bihar Majdur Card) जाने पूरी प्रक्रिया आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि बिहार मजदूर कार्ड क्या है और इसका ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है तथा इसके क्या क्या फायदे है

बिहार मजदूर कार्ड – बिहार लेबर कार्ड

बिहार लेबर कार्ड – श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, पुरुषों और महिलाओं के लिए समान मजदूरी, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान करता है। इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएँ हैं जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार / शिल्पकार समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि।

विभाग औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सुलह की सुविधा भी देता है। विभाग के पास कौशल विकास के लिए विभिन्न आईटीआई हैं और बिहार राज्य में कौशल विकास के लिए नोडल संगठन के रूप में एक स्कंध अर्थात् बिहार कौशल विकास मिशन भी है। विभाग के पास रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए मार्गदर्शन केंद्र के रूप में विभिन्न रोजगार कार्यालय हैं |

बिहार मजदूर कार्ड के आवेदन के लिए आयु सीमा:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bihar Majdur Card के लिए 18 से लेकर 40 वर्ष तक के लोग हि आवेदन कर सकते है और इसमें महिला व पुरुष दोनों हि आवेदन कर सकते है

बिहार मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे?

बिहार लेबर कार्ड – अगर आप भी Bihar Majdur Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताये गये स्टेपो को फोलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.bocw.shramsuvidha.gov.in/
  • जिसके बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन होगा
  • इस पेज में लाभार्थी के सामने तिन ऑप्शन होंगे Self , Employer , NGO, इसमें Self का स्वय के लिए है Employer का मतलब आप वर्कर है
  • NGO का मतलब ये registration NGO के नाम से कर रहे है तो आप अपने हिसाब से एक सेलेक्ट करे
  • जैसे में यहा सेल्फ स्वय के लिए सेलेक्ट कर रहा हु इसके बाद सबमिट करे
  • इसके बाद इस तरह का नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • इसमें लाभार्थी को मांगी गई साडी जानकारी भरनी है जिसके बाद सबमिट करना है ध्यान रहे ये एक रजिस्ट्रेशन होगा
  • जिसके बाद यहा जो id और पासवर्ड बनेगे उनसे लॉग इन करके आवेदन फॉर्म ऑपन होगा जिसे भरना होगा यहा सबमिट होने के बाद फिर से इस लिंक पर जाए–www.bocw.shramsuvidha.gov.inij लॉग इन करे
  • जिसके बाद न्यू आवेदन पर क्लिक कर आवेदन करे इसके बाद आवेदन फॉर्म अधिकारियो द्वारा अप्रूव किया जायगा
  • अप्रूव होने के बाद आपको एक मजदुर कार्ड मिल जायगा
  • इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने ग्राम सेवक या BDO अधिकारी से सम्पर्क करे

Old Update 2021

बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट लेबर कार्ड बिहार पंजीयन फॉर्म

बिहार लेबर कार्डब – असंग्थिक क्षेत्र में कम करने वाले मजदूरो का पंजीयन किया जाता है उसे श्रमिक कार्ड खाते है श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड व मजदुर कार्ड के नाम से भी जानते है आज हम जानेगे बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट व पंजीयन के बारे में कैसे आप सूचि देख सकते है कैसे बिहार श्रमिक कार्ड बना सकते है इसके अलावा श्रमिक कार्ड बिहार से मिलने वाले लाभ आदि कि जानकारी यहा पढ़े

परिचय Labour Card Bihar

बिहार लेबर कार्ड – श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, पुरुषों और महिलाओं के लिए समान मजदूरी, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान करने का कार्य करता है। इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएँ हैं जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार / शिल्पकार समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि।

विभाग औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सुलह की सुविधा भी देता है। विभाग के पास कौशल विकास के लिए विभिन्न आईटीआई हैं और बिहार राज्य में कौशल विकास के लिए नोडल संगठन के रूप में एक स्किल अर्थात् बिहार कौशल विकास मिशन भी है। विभाग के पास रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए मार्गदर्शन केंद्र के रूप में विभिन्न रोजगार कार्यालय हैं।

लिस्ट बिहार श्रमिक कार्ड योजना – बिहार लेबर कार्ड

  • बिहार राज्य के मजदूरो के लिए शुरू कि गई योजना लेबर पंजीयन योजना के तहत इन योजना का लाभ ले सकते है
  • बिहार शताब्दी असंगठित कार्य-क्षेत्र कार्यभार और शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, 2011
  • अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
  • बंधुआ मजदूरों की योजना
  • बाल श्रम के उन्मूलन, विमुक्ति और पुनर्वास के लिए राज्य कार्य योजना
  • बिहार भवन एवं अन्य सन्निकट कर्मकार कल्याण योजना
  • ग्रामीण प्रशिक्षण शिवरों का संगठन
  • बीड़ी कामगार गृह निर्माण योजना
  • बाल-श्रमिक पुनर्व्यवस्था तंत्र सुदृढ़ीकरण योजना
  • न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948

रोजगार विंग

वित्तीय वर्ष 2017-18 में निदेशालय नियोजन पक्ष से संचालित योजनाओं की रिपोर्ट

प्रशिक्षण विंग

  • प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एटीएस)
  • शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस)
  • पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत आईटीआई का उन्नयन उत्कृष्टता केंद्र (सीओई)
  • वामपंथी अतिवाद (LWE) से प्रभावित 34 जिलों में युवाओं का कौशल विकास

बिहार श्रमिक पंजीयन ऑनलाइन

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – http://labour.bih.nic.in/
  • यहा आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको तिन ऑप्शन मिलेंगे
  • इस तरह तरह के जो यहा देख सकते है
  • यहा आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है
  • इसके बाद नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है
  • नाम (आधार पर दिया गया नाम )
  • पति / पिता का नाम*
  • आधार नंबर
  • जन्मतिथि*
  • लिंग *
  • वैवाहिक स्थिति *
  • मोबाइल नंबर*
  • यहा आपको आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा
  • आपको वेरीफाई करना है
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करना है
  • इसके बाद फिर से आपको उसी होम पेज पर जाना है
  • फिर से श्रमिक पंजीयन पर जाना है
  • फिर आपको श्रमिक लॉग इन करना है
  • और आवेदन फॉर्म complite करना है

बिहार मजदूर कार्ड:ऑनलाइन आवेदन(Bihar Majdur Card) जाने पूरी प्रक्रिया

बिहार लेबर कार्ड – bihar majdur card online,बिहार मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजियम,bihar majdur card online form,बिहार मजदूर कार्ड के बारे में,bihar majdur card registration online,बिहार मजदूर कार्ड कैसे बनता है,bihar labour card kaise banta hai,बिहार मजदूर कार्ड कि जानकारी,bihar labour card online check,बिहार मजदूर कार्ड क्या है,bihar majdur card online apply

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि बिहार मजदूर कार्ड क्या है और इसका ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाता है तथा इसके क्या क्या फायदे है

बिहार मजदूर कार्ड:-

श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, पुरुषों और महिलाओं के लिए समान मजदूरी, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की सुविधा प्रदान करता है। इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाएँ हैं जैसे बिहार शताब्दी असंगठित कामगार / शिल्पकार समाज सुरक्षा योजना, राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना योजना, बंधुआ मज़दूर पुनर्वास योजना, बाल सुधार योजना आदि।

विभाग औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सुलह की सुविधा भी देता है। विभाग के पास कौशल विकास के लिए विभिन्न आईटीआई हैं और बिहार राज्य में कौशल विकास के लिए नोडल संगठन के रूप में एक स्कंध अर्थात् बिहार कौशल विकास मिशन भी है। विभाग के पास रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के लिए मार्गदर्शन केंद्र के रूप में विभिन्न रोजगार कार्यालय हैं

बिहार मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जिस ठेकेदार के काम करता हो उसका प्रमाण
  • जॉब कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आवेदन फॉर्म

बिहार मजदूर कार्ड के आवेदन के लिए आयु सीमा:-

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bihar Majdur Card के लिए 18 से लेकर 40 वर्ष तक के लोग हि आवेदन कर सकते है और इसमें महिला व पुरुष दोनों हि आवेदन कर सकते है

बिहार मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे?

अगर आप भी Bihar Majdur Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताये गये स्टेपो को फोलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा www.bocw.shramsuvidha.gov.in/
  • जिसके बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन होगा
  • इस पेज में लाभार्थी के सामने तिन ऑप्शन होंगे Self , Employer , NGO, इसमें Self का स्वय के लिए है Employer का मतलब आप वर्कर है
  • NGO का मतलब ये registration NGO के नाम से कर रहे है तो आप अपने हिसाब से एक सेलेक्ट करे
  • जैसे में यहा सेल्फ स्वय के लिए सेलेक्ट कर रहा हु इसके बाद सबमिट करे
  • इसके बाद इस तरह का नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • इसमें लाभार्थी को मांगी गई साडी जानकारी भरनी है जिसके बाद सबमिट करना है ध्यान रहे ये एक रजिस्ट्रेशन होगा
  • जिसके बाद यहा जो id और पासवर्ड बनेगे उनसे लॉग इन करके आवेदन फॉर्म ऑपन होगा जिसे भरना होगा यहा सबमिट होने के बाद फिर से इस लिंक पर जाए–www.bocw.shramsuvidha.gov.inij लॉग इन करे
  • जिसके बाद न्यू आवेदन पर क्लिक कर आवेदन करे इसके बाद आवेदन फॉर्म अधिकारियो द्वारा अप्रूव किया जायगा
  • अप्रूव होने के बाद आपको एक मजदुर कार्ड मिल जायगा
  • इससे अधिक जानकारी के लिए आप अपने ग्राम सेवक या BDO अधिकारी से सम्पर्क करे

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन Bihar Labour Card Registretion Form

Bihar Majdur Card Online Apply, लेबर कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई, bihar Labour Card Yojana, BOCW Bihar, Labour Department Of Bihar, लेबर कार्ड लिस्ट बिहार, मजदुर कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड क्या है, लेबर कार्ड के फायदे,

Bihar Labour Card Yojana मजदुर कार्ड योजना

असंगठित क्षेत्रो में काम कराने वाले मजदूरो के लिए शुरू Bihar Majdur Card Yojana मजदुर कार्ड योजना के अनेक फायदे (लाभ) है मजदुर कार्ड बनाकर कई योजना का लाभ ले सकते है बिहार Majdur Card Yojana में कई योजना सामिल है जैसे मजदुर कार्ड धारक के बच्चो को छात्रवर्ती मिलना, दो लडकियों तक 18 वर्ष कि होने पर 55- 55 हजार रु सहायता राशी मजदुर महिला को 21 हजार रु प्रसूति सहायता के लिए दो प्रसव (डिलीवरी) पर मिलता है मजदुर टूलकिट के लिए 2000 से 3000 हजार रु सहायता मिलती है इसके अलावा मजदुर कार्ड आवास योजना भी है

जिसमे एक लाख 50 हजार रु सहायता मिलती है इसके अलावा भी मजदुर कार्ड कि कई योजना जिनका लाभ फ्री में मिलता है

बिहार मजदुर कार्ड कि योजना Bihar Labour Card All Schemes

कुल मिलकर मजदुर कार्ड कि 10 से ज्यादा योजना है यहा हम मुख्य योजना व लाभ दे रहे हैया योजना का नाम व राशी दी गई हो सकता सरकार के बदले पर राशी व योजना के नाम में बदलवा हो लेकिन योजनाए लागु रहेगी

1- मजदुर आवास योजना – लाभार्थी को 1.50 लाख घर बनाने के लिए मिलते है
2- मजदुर कार्ड छात्रवर्ती योजना – इसमें कक्षा एक से डिग्री डिप्लोमा तक लाभ मिलता है
3- Majdur Card कन्या विवाह योजना – दो बेटियों कि सादी तक 55-55 हजार रु
4- मजदुर कार्ड टोलकिट योजना – मजदूरी में काम आने वाले सामान के लिए 2-3 हजार का लाभ
5- प्रसूति सहायता योजना – महिला मजदुर व मजदुर कि पत्नी को 2 डिलीवरी तक 21-21 हजार का लाभ

इसके अलावा भी कई अन्य योजना जो सिलिकोस पीड़ितो के लिए जीवन बिमा के लिए आदि फ्री सुविधा उपलब्ध कराती है और आपको बता दे जिस लाभार्थी का मजदुर कार्ड बना होता है उस परिवार को खाद्य सुरक्षा में सामिल करना अनिवार्य होता है

लेबर कार्ड योजना के लिए पात्रता

Bihar Majdur Card कोन बना सकता है इसके लिए क्या क्या पात्रता होती है (Labour Card) मजदुर कार्ड एक असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदुर का बनता है अगर आप किसी ठेकेदार के पास मजदूरी दिहाड़ी करते है तो आप मजदुर कार्ड बना सकते है इसके लिय आपका ठेकेदार पंजीकर्त होना चाहिय या फिर आपके पास मंरेगा जॉब कार्ड होना चाहिय जिसके साथ आप Labour Card बना सकते है

Majdur Card कैसे बनाए क्या क्या दस्तावेज चाहिय यहा जाने

बिहार मजदुर कार्ड कैसे बनाए Majdur Card Kaise banay

majdur Card के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है मजदुर कार्ड कही ऑनलाइन बनाए जाते है तो कही ऑफलाइन आवेदन किया जाता है हर राज्य में कुछ अलग अलग नियमो से मजदुर कार्ड बनाए जाते है अत हम आपको यही सलाह देते है कि आपको अपनी पंचयत समिति या अपने ग्राम सेवक से सम्पर्क करना चाहिय या सबसे सरल तरीका आप जिस ठेकेदार के पास काम करते है उस ठेकेदार को बोलकर अपना मजदुर कार्ड आसानी से बना सकते है कई प्राइवेट कंपनिया अपने मजदूरो को फ्री में मजदुर कार्ड उपलब्ध कराती है यहा आपको सभी राज्यों कि लिस्ट मिलेगी आप अपने राज्य के हिसाब से जान सकते है कि आपके राज्य में मजदुर कार्ड कैसे बनते है |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment