हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना रजिस्ट्रेशन | सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन | Solar Inverter Charger Scheme 2022 Apply | Solar Inverter Charger Scheme Form | सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना लाभ व पात्रता
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022:- दोस्तों हम आपके लिए हमेशा सरकार की तरफ से जो भी स्कीम आती है उसको लेकर आते है वेसे ही आज हम आपके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से किसानो के लिए नई योजना चलाई गयी जो की किसानो के लिए जो किसान बिजली के लिए परेशान हो रहे है और अपने कृषि कार्य में मुश्किलों का सामना करते है उनके लिए बिजली के द्वारा कृषि कार्यो को सरल और सुखद बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है जिससे की किसानो को 300 वाट सोलर इन्वर्टर पर 6000 रूपये और 500 वाट सोलर इन्वर्टर सिस्टम पर 10000 रूपये पर सब्सिडी देने की योजना है |
दोस्तों आपको बता दे की इस योजना का पहली बार फॉर्म 1 जुन से 20 जून 2019 तक भरा गया जिसका लक्की ड्रा के माध्यम से लिस्ट 21 जून से 25 जून 2019 के मध्य लिस्ट जारी की गयी इस योजना की लाभार्थी की लिस्ट 3 महीने में आपकी वेब पोर्टल पर दे दी जाएगी|
यह भी पढ़े:- मनोहर ज्योति योजना हरियाणा
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
हरियाणा सरकार मंत्री मोहन लाल खट्टर जी की तरफ से 2018-19 की तरफ से किसानो के लिए नवीन ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए और घरों और खेतो के लिए सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम के लिए सब्सिडी योजना को चलाया है जिससे की किसानो को 300 वाट के सोलर सिस्टम के लिए 6000 रूपये तक और 500 वाट सोलर सिस्टम के लिए 10000 रूपये तक की सब्सिडी की दी जाती है
दोस्तों आपको बता दे की सोलर इन्वर्टर सिस्टम में 300 वाट के सोलर सिस्टम की बाजार रेट 15000 रूपये और 500 वाट के सोलर सिस्टम की बाजार रेट 22000 रूपये है जिसका 40% का सब्सिडी सहयोग सरकार द्वारा देय है |
यह भी पढ़े:- आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना
Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2020 Highlights
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2021 का उद्देश्य
दोस्तों आपको बता दे की सरकार द्वारा देय सोलर इन्वर्टर सिस्टम योजना से देश के किसानो को बहतरीन ऊर्जा सेवाओं को देना इससे वायु-प्रदूषण को कम कर किसानो को सब्सिडी द्वारा सोलर ऊर्जा तक पहुँचाना और दूर दराज के किसानो को बिजली तक पहुँचाना इससे किसानो को 40% तक की सब्सिडी की सहायता देना |
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए पात्रता और दस्तावेज
आवेदक को मूल हरियाणा का होना जरुरी है
किसान कार्ड बनाया हुआ होना जरुरी है
किसान का बैंक में खाता होना
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
जगह की फोटो
मोबाइल नम्बर
2 फोटो
यह भी पढ़े हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना 2022
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2022 के लाभ
इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानो को ही मिलेगा |
हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानो को 300 वाट और 500 वाट क्षमता वाले सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
इस योजना के तहत सरकार द्वारा 300 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये की राशी प्रदान की जाएगी |
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत हरियाणा राज्य के नागरिक को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पहले हरियाणा के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. तभी वे इस योजना का लाभ उठा सकते है |
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना हरियाणा 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वो निचे दिए गए तरीको को फोलो करके आसानी से अपना आवेदन कर सकते है |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को हरियाणा सरल अंत्योदय पोर्टल जाना होगा | सरल पोर्टल पर जाने के बाद आप के सामने होम पेज कुछ इस तरह का खुलेगा.
अब आपको यहा पर NEW USER का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करे
अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी आप को भरनी है.
इस फॉर्आम में आपका नाम, आधार नम्बर,मोबाइल नम्बर,पता और ई-मेल की जानकारी भर दे.
अब आप वह पर VALIDATE नाम पर click करे अब आपको वहाँ पर आपका ID नाम और पासवर्ड मिल जायेगा फिर उसको लॉग इन करे
लॉग इन करने के बाद आपके सामने apply for services का नाम मिलेगा उस पर click करे अब आपके सामने हरियाणा में जो भी स्कीम चल रही है उसकी लिस्ट खुल जाएगी
आप उसमे से सोलर इन्वर्टर के बार सर्च करके उस पर click करे और उसके अप्लिकेशन फॉर्म पर को चुने फिर अब आपके सामने पेज खुल जायेगा
अब आप अपना फॉर्म भरे और उसमे आप ये भी भरे की आपको 300 वाट या 500 वाट के लिए चाहिए
अब आप उसको दुबारा जांच लेवे की जानकारी सही दी या नही फिर उसको सबमिट कर दे
इस तरह आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
यह भी पढ़े:- हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना
हरियाणा सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.