अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण | सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 | CSC केंद्र पंजीकरण के लाभ ,पात्रता | कॉमन सर्विस सेण्टर ऑनलाइन पंजीकरण की जानिए पूरी प्रक्रिया हिंदी में

अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण | कॉमन सर्विस सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन | सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल | कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें | CSC VLE कैसे बनें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | CSC Centre Apply Online

अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण:- CSC मतलब कॉमन सर्विस सेण्टर वो जगह होती है जहां पर आम लोगो तक सेवाए दी जाता है जैसे कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना या फिर अन्य कोई सरकारी योजना लोगो तक पहुंचाना और अब कोई भी व्यक्ति अपना डिजिटल सेवा केंद्र खोल सकता है जो आवश्यक पात्रता शर्तो को पूरा करता हो तो अगर आप भे अपने घर या मार्किट में कही पर जन सेवा केंद्र शुरू करना चाहते है तो सरकार ने अब इसकी प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है और कोई भी इसका लाभ उठा सकता है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आपको जन सेवा केंद्र को खोलने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी और इसकी क्या प्रक्रिया रहती है |

Digital Seva Kendra Registration
Digital Seva Kendra Registration

अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण

CSC सेण्टर खोलने का लक्ष्य:- सरकार द्वारा हर जगह CSC इसलिए खुलवाया जाता है ताकि आमजन को इसकी सुविधा का लाभ मिल सके क्योकि हमारे देश में आज भी बहुसंख्यक लोग ऐसे रहते है जो किसी भी सरकारी सेवा या योजना के लिए आसानी से सटीक तरके से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते या कर भी देते है तो उसमे त्रुटि होने की संभावना रहती है इसलिए इस प्रकार के कॉमन सर्विस सेण्टर जनता की सुविधा के लिए खोले जाते है इस तरह के केंद्र होने की वजह से कम लागत पर नागरिको तक निजी व सरकारी और सामजिक क्षेत्रो की सेवाओ का विस्तार हो जाता है और राष्ट्र डिजिटल होने की अग्रसर होता है |

CSC सेण्टर पर मिलने वाली सुविधाए

जन सेवा केंद्र पर जनता को अनेक प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाती है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है |

जन सेवा केन्द्रों पर जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाये जाते है |

इस केन्द्रों पर बिजली के बिल का भुगतान,

पानी के बिल का भुगतान व रेलवे की टिकिट बनवाना इत्यादि काम किये जाते है|

डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण – CSC Centre Apply Online

CSC सेण्टर के लिए कोई भी वो व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर की उम्र का है व जिसने 10 वी पास कर ली है ,वो आवेदन कर सकता है इसलिए जो कोई भी युवा अपने नजदीकी क्षेत्र में CSC सेण्टर खोलना चाहते है वो ऑनलाइन ही इसके लिए पंजीयन करवा सकेंगे और ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है  और इसके लिए आपके पास कौनसे उपकरण होने चाहिए व कैसे आवेदन करना है इसकी सारी जानकारी हम नीचे दे रहे है |

आवेदन कर्ता के पास निम्नलिखित उपकरण होने अनिवार्य है

एक प्रिंटर

एक स्कैनर

वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा

बैटरी बेक अप चार घंटे या उससे जयादा का हो

कम से कम दो कम्पयूटर इत्यादि

आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो |

पेन कार्ड,

पहचान पत्र

वोटर आईडी कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

शैक्षिणक योग्यता के दस्तावेज,

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

सेण्टर की फोटोग्राफ

CSC सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

आवेदन करने के लिए आपको डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/   पर विजिट करना होगा जिसके बाद आपको स्क्रीन पर चार आप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको VLE rajister पर क्लिक करना है जिसमे आपको अपना एप्लीकेसन टाइप व कोड आदि भरने होंगे उसके बाद आपके पास जन सेवा केंद्र का आवेदन पत्र मिल जाएगा जिसमे माँगी गयी सारी जानकारी भरकर व जरुरी डॉक्यूमेंट को अटेच करकर आवेदन पत्र को सबमिट करना है और इसकी ईरिसीप्ट को अपने पास संभलकर कर रखे उसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांची होगी व आपको इसके बारे में फ़ोन या ईमेल के माध्यम से सूचना कर दी जायेगी |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment