बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | Bihar Minority Scholarship Yojana 2023 in Hindi

By | January 10, 2023

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना 2023:- इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गयी है जिसके अंतर्गत बिहार की राज्य सरकार वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ताकि इस वर्ग के लोग भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और अच्छी शिक्षा ग्रहण करके रोजगार पा सके.

Bihar Minority Scholarship Yojana

Bihar Minority Scholarship Yojana

इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वहां की राज्य सरकार ने बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है इस योजना के शुरू हो जाने के बाद से राज्य के अल्पसंख्यक समाज के लोगो में खुशी की लहर है क्योकि अब इस समुदाय के लोग भी अपने बच्चो को अच्छी दिला सकेंगे |

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का उद्देश्य-

जैसा कि हम जानते है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगो के पास आय का पर्याप्त स्तोत्र नहीं होता है और उनकी आर्थिक स्तिथी भी कमजोर होती है जिसके चलते वो अपने बच्चो की पढाई के ऊपर पैसे नहीं लगा पाते है और कई बार अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को, प्रतिभाशाली होने के बावजूद अपनी पढाई बीच में छोड़कर मजदूरी के काम में लगना पड़ता है

जिससे कि इस समाज की कई प्रतिभाये गरीबी के मारे तले दब के बर्बाद हो जाती है लेकिन अब बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लागू हो जाने के बाद किसी भी मेधावी छात्र को अपनी पढ़ाई में बीच में छोड़कर कम नहीं करना पडेगा और उन्हें अपनी पढ़ाई को पूरा करने का अवसर मिलेगा

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की विशेस्ताये-

-इस योजना का लक्ष्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चो को इंजीनियरिंग कानून चिकित्सा सूचना प्रोद्योगिकी आदि विषयों की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है

-इस योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र व छात्राओं का पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है |

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी पात्रता संबंधी शर्ते –

-इस योजना का लाभ केवल उन ही छात्र व छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने पिछले साल पचास प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हो |

-इस योजना में स्नातक पीजी और बीएड जैसे कोर्सेज के लिए भी छात्रवृत्ति भी शामिल है |

-जिनके माता- पिता की आय सालाना आय एक लाख रूपये से ज्यादा है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा |

-इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चा पढ़ाई में होशियार होना चाहिए व इसके अलावा वो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |

-इस योजना का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों के लिए ही है इसके अलावा वो अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे जो दुसरे स्टेट से आकर बिहार में रहते है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

-आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र

-शैक्षिणक योग्यता के प्रमाण पत्र

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-राशन कार्ड

-आधार कार्ड

-बैंक खाता संख्या क्योकि छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में ही आयेगी |

-वोटर आईडी लिस्ट में नाम

-पहचान पत्र इत्यादि

-पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

-इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करना होगा

-वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद “बिहार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना” के आप्शन पर क्लिक करे |

-उसके बाद इस आवेदन पत्र में मागी गयी सभी जानकारी को सही सही भरकर तथा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र को स्केन करके अटेच करे

-इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दे |

-उसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको सम्बंधित कोर्स हेतु छात्रवृति मिल जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *