Monthly BSF Pay Slip 2021 Download BSF Salary Slip App Online in Hindi

क्या आप बीएसएफ मासिक वेतन पर्ची 2021 डाउनलोड करना चाहते है | येदी, आप को बीएसएफ वेतन भुगतान ऐप ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो क्रप्या इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

दोस्तों आज हम आप को इस पोस्ट में हम बीएसएफ मासिक पेस्लिप ऐप के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है की किस प्रकार आप अपने मासिक वेतन की जानकारी आप अपने मोबाइल से मासिक पेस्लिप ऐप के जरिये प्राप्त कर सकते है | बीएसएफ हमारे देश का एक सशस्त्र बल (सीमा सुरक्षा बल) है जिसका काम शांति काल के दोरान देश की सीमाओ की सुरक्षा करना है | इस बल के गठन से लेकर अब तक ये बल अपनी निरंतर सेवा देश में दे रहा है | भारतीय सशस्त्र बलों में बीएसएफ सबसे बड़ा बल है |

Monthly BSF Pay Slip
Monthly BSF Pay Slip

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को बतायेगे की किस प्रकार आप अपनी सेलेरी की जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते है | जैसे की पे-स्लिप, जीपीएफ, बीएसएफ मासिक पे-स्लिप ऐप लॉग-इन कैसे करे, वेतन को चेक कैसे करे | बीएसएफ के सभी जवान सामान्य भविष्य निधि और मासिक वेतन की जानकारी प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया जानेगे |

BSF Pay slip 2021 Monthly online

हमारे सभी बीएसएफ जवानों के लिए अच्छी खबर है कि वे अपनी मासिक वेतन वेतन पर्ची व जवान सामान्य भविष्य निधि से संबंधित सभी जानकारी वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है | सरकार ने जवानों के लिए अब पूरी प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त कर दिया है। साथ ही, यदि किसी जवान की बीएसएफ वेतन पर्ची के संबंध में कोई प्रश्न हैं, तो उसका तुरंत ही समाधान किया जायेगा |

बीएसएफ के सभी जवान अपनी ऑनलाइन लॉग इन डिटेल दर्ज करके वेतन पर्ची वेतन ऐप का उपयोग कर सकते हैं। सशस्त्र बलों में शामिल होने वाले प्रत्येक जवान को जोइनिंग के समय लॉगिन डिटेल्स दी जाती है | बीएसएफ के सभी जवान अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है | जवान विभाग में आये बिना ही कही से भी किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर से अपना रिकार्ड चेक कर सकते है |

बीएसएफ वेतन संरचना

बीएसएफ वेतन संरचना उनके रैंक के अनुसार भिन्न हो सकती है, नीचे विभाग के तहत संपूर्ण विवरण जानें।

GAZETEDAPPROXIMATE SALARYNON-GAZETEDAPPROXIMATE SALARY
Director-General Rs. 1.2 LakhSubedar Major Rs. 45,000/-
Additional Director General/Special Director-General Rs. 1.05 lakhInspector Rs. 40,000/-
Inspector General Rs. 90,000/-Sub-Inspector(SI) Rs. 35,000/-
Deputy Inspector General Rs. 85,000/-Assistant SI/Head Constable Rs. 31,000/-
Commandent Rs. 82,000/-Constable Rs. 23,000/-
Second in Command Rs. 73,000/-Enrolled Follower Rs. 18,000/-
Deputy Commandant Rs. 65,000/-
Assistant Commandant Rs. 52,000/-

 

RANKINGPAYSCALE
Director-General—————
Special Director-General37400 – 67000
Additional Director General/Deputy Inspector General/Inspector General/Commandant 37400 – 67000
Second in Command15600 – 39100
Deputy Commandant/Assistant Commandant 15600 – 39100
Subedar Major/Sub-Inspector/Inspector9300 – 34800
Assistant Sub Inspector/Constable/Head Constable5200 – 20200
Enrolled Follower4500 – 7500

बीएसएफ पोर्टल लॉगिन

बीएसएफ वेतन पर्ची 2021 की जांच करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करके आप पोर्टल की सेवाओ का लाभ ले सकते है |
1. सबसे पहले आप को बीएसएफ की ऑफिसियल पोर्टल www.bsf.gov.in जाना होगा |
2. इस पेज पर आप को लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे |
3. अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे आप को अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर और निचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को टाइप करे |
4. अब निचे लॉग इन बटन पर क्लिक करे |
5. अब आप बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो गए हैं।

Download BSF Salary Slip

येदी आप बीएसएफ के जवान है और आप बीएसएफ वेतन भुगतान पर्ची डाउनलोड करना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे बताये गये चरणों का पालन करके आप बड़ी आसानी से अपनी वेतन भुगतान पर्ची को डाउनलोड कर सकते है |

सबसे पहले आप बीएसएफ के आधिकारिक पोर्टल bsf.giv.in/login पर जाये |
येहा पर आप को pay & GPF/CPF slip का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लीक करना होगा |
अब आप को अपना यूजर नेम पर पासवर्ड टाइप करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा |
अब आप के सामने बीएसएफ वेतन पर्ची ओपन हो जाएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और उसकी कॉपी का प्रिंट निकाल सकते हो |

BSF Pay Slip Android App Download

येदी आप बीएसएफ पेस्लिप ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो उसका लिंक येहा उपलब्ध है आप इस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर सकते है | इस ऐप का उपयोग करना बड़ा ही आसन है | इस ऐप से आप अपने मासिक वेतन की जांच कर सकते है | निचे हमने बीएसएफ पेस्लिप ऐप डाउनलोड करने के लिंक दिया है | आप ऐप डाउनलोड करके अपनी मासिक भुगतान पर्ची की जांच कर सकते हैं।

Official BSF Login Website Login Here
BSF Pay Slip Androiad App Download Downlaod App

Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें।

Leave a Comment