Ladli Behna Yojana 32nd Installment Date: लाड़ली बहनो के लिए खुशखबरी! 32वीं किस्त के ₹1500 सभी महिलाओं को इस दिन मिलेंगे, फाइनल तिथि जारी

By | January 14, 2026

Ladli Behna Yojana 32nd Installment:- नमस्कार दोस्तों, सरकार मध्य प्रदेश नए साल की शुरुआत में लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त की राशी लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में सीधे ₹1500 ट्रान्सफर करने जा रही है | जिससे वे अपने घर का खर्च, अपने बचो की फीस और अपनी जरूरत का सामान खरीद सके | मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त इसी राहत को लेकर आ रही है, मध्य प्रदेश की लाखो महिलाये जो इस क़िस्त का इंतजार कर रही है उनका इंतजार बहुत ज़ल्द ही खत्म होने वाला है | 28 दिसंबर 2025 तक की लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार 32वीं किस्त की राशी नये साल के जनवरी महीने में आने वाली है |

Ladli Behna Yojana 32nd Installment

Ladli Behna Yojana 32nd Installment

Read More:- लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट

लाड़ली बहना योजना प्रदेश की लाखो महिलाओ के सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है, इस योजना के तहत हर महीने DBT (Direct Bank Transfer ) से क़िस्त की राशी सीधी उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है | आज के इस आर्टिकल में योजना की लेटेस्ट अपडेट्स, राशि डिटेल्स, स्टेटस चेक प्रक्रिया, आदि की जानकारी देगे, येदी आप भी इस योजना के लाभार्थी है, तो आज ही अपना स्टेटस चेक करें – आप की क़िस्त का इंतजार बहुत ज़ल्द ही ख़त्म होने वाला है |

Read More:- Rajasthan CM Kisan Samman Yojana 5th Installment Date

Ladli Behna Yojana 32nd Installment Overview

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप स्कीम है, जो गरीब महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में मासिक ₹1500 देती है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरूआत ₹1000 मासिक से की थी | और अब ये राशी बढकर ₹1500 मासिक कर दी है, योजना की 31वीं किस्त 9 दिसंबर 2025 को जारी हुई थी |

विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास
योजना का नाम लाडली बहना योजना
लेख का नाम लाडली बहना योजना 32वी क़िस्त
योजना की शुरुआत जनवरी, 2023
लाभ ₹1500/- प्रतिमाह
राज्य मध्यप्रदेश
कुल किस्तें प्राप्त 31
आगामी क़िस्त 32वी
32वी क़िस्त तिथि 15 जनवरी 2026
हस्तांतरण सीधे बैंक खाते में
Category Sarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/

Ladli Behna Yojana 32nd Installment Latest Updates

28 दिसंबर 2025 को मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना कि 32वीं किस्त 1-12 जनवरी 2026 के बीच आएगी। और 32वीं किस्त की राशी को प्रदेश के सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। 32वीं किस्त की अनुमानित तारीख 10 जनवरी 2026, पिछले पैटर्न के अनुसार हो सकती है |

पिछली 31वीं किस्त में पहली बार योजना के नये लाभार्थियों को ₹1500 मिले। न्यूज़ में चल रही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 10-12 जनवरी का जिक्र हो रहा है | लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टेटस चेक ऑप्शन सक्रिय, है लेकिन योजना की 32वीं किस्त की तारीख की फाइनल घोषणा बाकी। जिसका प्रदेश के लाखो लाभार्थियों जो इस का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं!​

Ladli Behna Yojana 32nd Installment राशि और वितरण प्रक्रिया

हर बार की तरह इस बार भी योजना की राशी ₹1500 लाभार्थियों के सीधे बैंक अकाउंट में (DBT) के माध्यम से ट्रान्सफर कर दी जाएगी | पहले क़िस्त की ये राशी ₹1250 थी | जिसे नवंबर 2025 से बढाकर ₹1500 कर दी गई, क़िस्त की राशी सीधे महिलाओ के खाते में DBT के द्वारा ट्रान्सफर की जाएगी | इसलिए लाभार्थियों का आधार e-KYC और बैंक अकाउंट का e-KYC अपडेट होना जरूरी है |

वितरण स्टेप्स:

  • सरकार सूची तैयार करती है।
  • सत्यापन: e-KYC, DBT स्टेटस।
  • CM क्लिक से ट्रांसफर।
  • SMS अलर्ट खाते में क्रेडिट पर।

पिछली किस्तों में 99% सफल ट्रांसफर। जनवरी में स्कूल फीस के लिए टाइमली आएगी।

लाडली बहना योजना 32वी क़िस्त कब होगी जारी (Ladli Behna Yojana 32nd Installment Release Date)

प्रदेश की लाखो महिलाये जो लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है। तो आप सभी बहनों को बता दे की राज्य सरकार के द्वारा सभी महिला लाभार्थियों को क़िस्त का पैसा समय पर उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा |

जैसा की आप सभी को पता है की मध्य प्रदेश सरकार योजना की क़िस्त की राशी हर महीने की 10 तारीख के आसपास किस्त का पैसा योजना की लाभार्थियों के खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है | योजना की 31 वीं किस्त की राशी दिसंबर के महीने की 9 तारीख को जारी की थी |

लेकिन इस बार आपको लाडली बहना योजना 32वीं क़िस्त की राशी मकर सक्रांति या 15 जनवरी तक उनके बैंक अकाउंट में आने वाली है | जब सरकार के द्वारा क़िस्त का पैसा ट्रान्सफर कर दिया जायेगा तो आप अपना पेमेंट के स्टेटस को भी चेक कर सकेंगीं।

Ladli Behna Yojana 32nd Installment स्टेटस चेक और जरूरी शर्तें

  • लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक करना आसान है | स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर विजिट करना होगा |
  • अब आप को आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने एक लॉग इन पेज ओपन होगा जहा लाभार्थी को अपनी लॉग इन डिटेल्स दर्ज़ करनी होगी |
Ladli Behna Yojana 32nd Installment

Ladli Behna Yojana 32nd Installment

  • आप को येहा अपनी समग्र ID या आवेदन नंबर डालें, कैप्चा टाइप करे और OTP वेरिफाई। इस के बाद आप को सभी किस्तों की लिस्ट दिखाई देगी |
  • e-KYC पूरी।
  • बैंक खाता स्वयं का, आधार लिंक्ड।
  • DBT एक्टिव।
  • पात्रता: कोई सरकारी नौकरी/टैक्स/4-व्हीलर न हो परिवार में।​

अधूरी पर किस्त रुकती है। हेल्पडेस्क: 0755-2700800।

FAQs

लाडली बहना योजना 32वी क़िस्त कब तक प्राप्त होगी?

संभावना है कि 15 जनवरी के आसपास आप सभी लाभार्थी बहनों को योजना की 32वीं किस्त का लाभ मिल जाएगा।

किस वजह से मेरी किस्त अटक सकती है?

अगर आपने अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की होगी या बैंक खाते को आधार से लिंक ना किया हो अथवा आपका डीबीटी चालू ना हो तो इस वजह से आपको किस्त का फायदा नहीं मिलेगा।

क्या 32वीं किस्त में 1500 रूपए की राशि मिलेगी?

जी हां संभावना यही है कि मध्य प्रदेश सरकार 1500 रूपए की किस्त जारी करेगी लेकिन इस बारे में स्पष्टता तब होगी जब महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त को लेकर जो भी अपडेट आएगी वेसे ही हम आप को तुरंत जानकारी प्रदान करेगे | योजना से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हम से जुड़े रहे |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *