यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन । यूपी प्रॉपटी पंजीकरण ऑनलाइन । IGRSUP Portal | स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग
यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण 2022:- उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने अन्य सेवाओं की तरह ही सम्पति अवं विवाह के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है ताकि राज्य के नागरिको को अपने दतावेजो की फाइल लेकर तहसील व नगरपालिका के कार्यालयों में अपने अपने सम्पति या फिर विवाह पंजिकरना हेतु भटकना ना पड़े, क्योकि लोग जब अपने विवाह या सम्पति के विवाह के पंजीकरण हेतु जाते है तो अपनी नौकरी से अवकाश लेकर उन्हें अपने ये काम करवाने के लिए जाना पड़ता है.
जिससे कि आम नागरिको के समय व धन दोनों का नुकसान होता है और वहां इस सरकारी कार्यालयों में उन्हें अधिकारियों के एक हस्ताक्षर के लिए घंटो लाइन में लगा रहना पड़ता है इसलिए यूपी की राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है ताकि कोई भी नागरिक अपना मैरिज सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते है |
IGRSUP यूपी सम्पत्ति पंजीकरण
यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण के लाभ
-लोग घर बैठ ही अपनी सम्पति का ब्यौरा ऑनलाइन ही चेक कर पायंगे उन्हें पटवारी के आने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा |
-पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से कागजी कार्यवाही में लगने वाले समय की बचत होगी व डॉक्यूमेंट को अटेस्टटेड करवाने जैसी औपचारिकताओ से भी छुटकारा मिलेगा |
यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण योजना का उद्देश्य
- जब आप अपनी संपति का पजीकरण करवाने जाते है इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा शुल्क भी लिया जाता है व और काम करवाने के लिए भी वहां पर बहुत से रूपये लग जाते है पंजीकरण का प्रोसेस डिजिटल हो जाने से वहां पर ऐसे किसी अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है जिससे राज्य के आम नागरिको को काफी लाभ मिलेगा व बिना किसी समस्या के उनका कार्य आसानी से संपन्न हो जाएगा |
सम्पति पंजीकरण पोर्टल की अन्य विशेषताए –
-इस पोर्टल के आज जाने से लोगो में पारदर्शिता आयेगी व भ्रस्ताचार समाप्त होगा जिससे लोगो में सरकार के प्रति आस्था बनी रहेगी |
-इस वेब पोर्टल के लांच हो जाने से राज्य के नागरिको को स्टाम्प एवं पंजीयन की सारे सुविधाए ऑनलाइन ही मिल जायेगी |
ऑनलाइन विवाह पंजीकरण की विशेषताए –
विवाह का पंजीयन होने के कारण आप वेबसाइट पर जाकर आसाने से पहले विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र बनवा पायेंगे बाद में इसी इसी वेबसाइट के ऊपर आप उसके सत्यापन के लिए भी आवेदन कर पायेंगे |
यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण के पात्रता शर्ते
-केवल यूपी के नागरिक ही सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण के लिए इस वेब पोर्टल पर आवेदन कर पायेंगे |
-आवेदक का आधार कार्ड
-आवेदक का राशन कार्ड
-पहचान पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |
यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया –
-यहाँ पर ऑनलाइन पंजियन करवाने के लिए आपको पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction पर विजिट करना होगा |
-जब आप होम पेज पर जायेंगे तो आपके सामने बाई तरफ उपर तो “विवाह पंजीकरण” का आप्शन मिलेगा व नीचे की तरफ “सम्पति पंजीयन ” का आप्शन मिलेगा |
-आपको जिसका भी पंजीयन करवाना हो, आप उस पर क्लिक कर सकते है उसके बाद आपको उसमे माँगी गयी जानकारी को भरकर व मांगे गए दस्तावेजो को स्केन करके अटेच करना होगा
-उसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दीजिये
-फिर आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर पंजीकरण संख्या भेज दी जायेगी जिसे सुरक्षित रखे
-क्योकि पंजीयन संख्या से आप बाद में इसी वेबसाइट के ऊपर जाकर अपने आवेदन की स्तिथी जांच पायेंगे |