राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना | Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana in Hindi 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana in Hindi 2023 (MNDY, Free Medicine Scheme) [पात्रता, दवाइयों की सूची]

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना:- इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गयी है जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब मरीजो को अस्त्पतालो में मुफ्त इलाज व दवाई प्रदान की जायेगी ताकि उन्हें अपने इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जाकर महंगे इलाज ना करवाना पड़े क्योकि आज सभी जानते है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज करवा पाना केवल पूजीपतियो के ही बस की बात है लेकिन श्रमिक वर्ग या फिर माध्यम वर्ग के लोगो के लिए भी प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ रुख करना संभव नही रहा है क्योकि वहां डॉक्टर की फीस भी बहुत महंगी होती है और फिर मरीज की बहुत सारे मेडिकल टेस्ट और दवाईया खरीदने में एक गरीब आदमी के पांच छह महीने के तन्खवाह के बराबर खर्चा लग जाता है |

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana

जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपनी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना  के माध्यम से दवाईया व बहुत सारी जांचे मुफ्त कराई जायेगी जिनके लिए गरीब व्यकित्यो को एक रुपया भी खर्च करनी की आवश्यकता नहीं रहेगी जिससे राजस्थान के गरीब व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब पैसा व्यर्थ नहीं करना पडेगा |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की नयी अपडेट

हालाँकि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना को साल 2011 में ही शुरू कर दिया था लेकिन इस बार सीएम सर ने इस योजना में कुछ विशेष सुधार किये है जिससे के राज्य के आम नागरिक को इस योजना से पहले से भी अधिक फायदा होगा क्योकि इस योजना में दिए जाने वाले मुफ्त दवाईयों व जांच की संख्या पहले की तुलना में अब बढ़ा दी गयी है जिसके बाद राजस्थान के नागरिको में खुशी की लहर है और उनका अपनी चुनी गयी सरकार में विश्वास भी बढ़ा है |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के लांच की जानकारी

नाम राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
लांच अक्टूबर, 2011
 शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
दोबारा घोषणा जुलाई, 2019
दोबारा शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के गरीब मरीज
संबंधित विभाग चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना को शुरू करने का कारण

हमारे समाज में जहां एक तरफ पूजीपति वर्ग निवास करता है वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब नागरिक भी बड़ी संख्या में निवास करते है जिनके लिए दो वक्त का भोजन जुटा पाना भी दुभर होता है यदि ऐसे व्यक्ति बीमार पड़ जाते है तो उनके लिए प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज ले पाना है और कई बार तो इन गरीबो को अपने किसी परिवारजन का इलाज करवाने के लिए अपनी जमीन जायदाद तक बेचनी पड़ जाती है इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की शुरुआत की थी |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के अन्दर मिलने वाली दवाई की लिस्ट कैसे देखे ?

यदि आप आपको इस योजना के तहत मिलने वाली दवाईयों की लिस्ट देखनी है तो आप हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ही फ्री मिलने वाली सारी दवाईयों की लिस्ट आसानी से चेक कर पायेंगे और जब भी आप सरकारी अस्पताल अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करवाने जायेंगे तो आपको ये सारी दवाईया वहां अस्पताल के अन्दर से ही मुफ्त प्रदान की जायेगी | इसके अलावा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी बहुत ही कम या ना के बराबर बाहर के मेडिकल की दवाईय लिखते है अगर कोई गंभीर बीमारी हो या जो दवाई अस्पताल में स्टॉक में ना हो, केवल उसी दशा में आपको बाहर मेडिकल से दवाई खरीदनी पड़ेगी |

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना से होने वाले लाभ

निम्न वर्गे के मरीज आर्थिक तंगी से बच  जायंगे और उनको आसानी से मुफ्त इलाज मिलेगा

महंगे दामो पर मिलने वाली दवाइयों की कंपनियों की बिक्री कम हो जायेगी और मेडिकल माफिया पर नियंत्रण रहेगा

अस्पताल से बाहर जांच करवाने पर प्राइवेट लैब वाले गरीबो से खूब पैसा लुटते है जिस्का बहुत बार सार्वजनिक रूप से खुलासा हो चुका है उस पर भी अब इस योजना के आने के बाद नियंत्रण लग जाएगा |

FAQ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना

Q. मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की शुरुआत कब हुई?

क्र.स. योजना के चरण योजना की प्रारम्भ तिथि
1 प्रथम चरण 7 अप्रैल 2013
2 द्वितीय चरण 1 जुलाई 2013
3 तृतीय चरण 15 अगस्त 2013

 

आवेदन कैसे करें

  • प्रदेशवासियों को आवेदन के लिए कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रदेश के किसी भी राजकीय चिकित्सालय में जन आधार कार्ड या भीमाशाह कार्ड या आधार कार्ड दिखाने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • रोगी की पर्ची की सॉफ्टवेयर में एंट्री की जायेगी ताकि चिकित्सा का विवरण रखा जा सके।

संपर्क करने का विवरण

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी नंबर :- 08005802585.
  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी ईमेल :- [email protected].
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2228066.
    • 0141 2228065.
    • 0141 2224783
  • लोक शिकायत निवारण विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2922825.
    • 0141 2385077.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected].
  • लोक शिकायत निवारण विभाग ईमेल :-
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
    स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर-302005.

Q. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कब चालू हुई?

Ans:- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2011 को राजस्थान के सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने करौली से की थी |

Q. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना राजस्थान में कब शुरू हुई?

Ans:- 2 अक्टूबर 2011 मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत द्वारा शुरू की गई थी |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment