राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Application Form Pdf Download

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2022 पंजीकरण फार्म | Download Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Application Form Pdf | गार्गी पुरस्कार आवेदन फार्म | Gargi Award Application Form Online

गार्गी पुरस्कार योजना 2022:- दोस्तों अगर आप गार्गी पुरूस्कार के बारे में सही और सटीक जानकारी चाहते हो तो आप सही जगह आये हो हम आपको बतायेंगे की कोन, कैसे और क्या करने पर गार्गी पुरस्कार के योग्य होता है और कोन नही |

दोस्तों गार्गी पुरस्कार वितरण की जानकारी से पहले आपको बता दे की गार्गी पुरूस्कार वितरण 2013 में शुरू किया गया था आजतक इसमें 2.5 लाख छात्राओ को इस योजना का लाभ मिल चूका है और इस योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों के लिए है लड़के इसमें लाभ नही ले सकते है |

Gargi Puraskar Yojana
Gargi Puraskar Yojana

आपको बता दे की वर्ष 2022 का गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह 7 फरवरी 2020 को किया गया था जिसमे 1,45,973 छात्राओ को  56.89 करोड़ रूपये की राशी वितरण की गयी है  यह राशी प्रत्येक छात्र को 5000 रूपये दी जाती है |

यह भी पढ़े:- पालनहार योजना राजस्थान 2022

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है ?

राजस्थान में लड़कियों पढाई और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की गयी है इस योजना के अंतर्गत 10वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को यह प्रोत्साहन राशी दी जाती है   5000 रूपये की राशी दी जाती है और यह राशी तभी दी जाएगी जब छात्रा 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत रहे अगर आगे की पढाई नही करती तो यह राशी बालिका को नही जाती है इस योजना को शुरू करने के पीछे लडकियों की पढाई को प्रोत्साहन कर उनको उच्च शिक्षा से जोड़ना है |

यह भी पढ़े:- नई राजस्थान किसान कर्ज माफी सूची 2022

गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य

गार्गी पुरस्कार योजना का लक्ष्य यही है कि लडकियों की शिक्षा में लगातार वृद्धि करना ओर उनके लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करना वेसे भी हमारे राज्य में महिला साक्षरता की कमी है उसको दूर कर लडकियों को शिक्षा से जोडकर समाज को जागरूक और उज्ज्वल बनाना और छात्राओ को पढाई के साथ आर्थिक मदद करना |

यह भी पढ़े:- राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2022

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ

  • छात्राओ को शिक्षा से जोड़ना
  • प्रोत्साहन की राशी देना जिससे छात्राओं की आर्थिक मदद मिल सके
  • प्रोत्साहन राशी से उनमें पढने के के प्रति जागरूकता बढाती है और 11वीं में पढ़ेगी तभी वो पुरस्कार मिलेगा
  • इस योजना के शुरू होने के बाद ही पुरूस्कार प्राप्त करने वाली लडकियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है
  • वर्ष 2018-19 में 1.23 लाख लडकियों को 46.80 करोड़ रूपये दिए गये
  • वर्ष 2019-20 में 1,45,973 लड़कियों को 56.89 करोड़ रूपये की राशी दी गयी है |

यह भी पढ़े:- राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना

गार्गी पुरस्कार योजना के आवेदन के लिए पात्रता

  • छात्रा को 10वीं में 75% अंक प्राप्त होना अनिवार्य |
  • छात्रा राजस्थान की निवासी हो |
  • छात्रा को 11वीं में प्रवेश अनिवार्य |
  • छात्रा का बैंक में खाता हो क्योंकि राशी चेक द्वारा दी जाती है

यह भी पढ़े:- राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2022

गार्गी पुरस्कार योजना के लिए दस्तावेज

  • छात्रा की 10वीं की अंकतालिका
  • मुलनिवास प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • पेन कार्ड
  • बैंक में खाता होना चाहिए
  • 2 फोटो

यह भी पढ़े:- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022

गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैरे ?

दोस्तों हम आपको बता दे की वही छात्राएं आवेदन करे जो 75% के साथ 10वीं कक्षा उतीर्ण की हो और आगे की पढाई के लिए आवेदन किया है |

इतने वर्ष तो इसका ऑफ़लाइन ही आवेदन होता था पर इस वर्ष से इसका आवेदन ऑनलाइन कर दिया गया है

अब आपको हम आपको बतायेंगे की इसका आवेदन केसे करना है –

  • सबसे पहले आपको बालिका शिक्षा फाउंडेशन की साईट पर जाना होगा
  • वहां पर आपको गार्गी अवार्ड करके ओफसन मिलेगा उस पर जाएँ
  • इसके बाद आप उसमे आवेदन के ओपसन पर जाए
  • उसमे आपको अब फॉर्म मिलेगा
  • फॉर्म को आप सही और पूरा भरे और बाद में उसको सही रूप से दुबारा से चेक कर लेवे
  • अब आप उस फॉर्म को सबमिट कर देवें |

इस तरह आप अपने घर पर बेठे ही अपने आवेदन कर सकते है |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2022

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment