राजस्थान अविका कवच योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Avika Kavach Yojana Registration Form In Hindi

राजस्थान अविका कवच योजना 2022 । भेड़ बकरी बीमा योजना राजस्थान । अविका कवच योजना राजस्थान । Rajasthan Avika Kavach Yojana 2022 in Hindi । Avika Kavach Yojana Registration Form । Avika Kavach Yojana Claim Process

राजस्थान अविका कवच योजना 2022:- इस योजना की शुरुआत राजस्थान के भेड़पलको को बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गयी है जिसके अंतर्गत भेड़ पालने वालो की भेड़ो का बीमा किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत एक भेड़पालक अधिकतम 50 भेड़ो का बीमा करवा सकता है | इस योजना के लांच हो जाने से के बाद से राज्य के भेड़ पालको में खुशी की लहर है| इस योजना में भेड़ का बीमा करवाने के बाद यदि किसी भेड़ की म्रत्यु हो जाती है तो उसका मुवावजा उस भेडपालक को दिया जाएगा ताकि वो अपने नुक्सान की पूर्ती कर सके | हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान अविका कवच योजना की पूरी जानकारी दे रहे है कि आप किस प्रकार अपनी भेड़ो का बीमा करवाकर, उनके मरने की अवस्था में बीमा कवर की रकम प्राप्त करे सकते है.

Rajasthan Avika Kavach Yojana
Rajasthan Avika Kavach Yojana

Also Read:- राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2022

राजस्थान अविका कवच योजना

राजस्थान में भेड़ पालक भेड़ो को चराकर अपने जीवन का गुजर बसर करते है और उनकी आर्थिक स्तिथी वैसे ही कमजोर होती है और यदि ऐसे में उनकी कोई भेड़ मर जाते है तो उनके आर्थिक रूप से नुकसान झलना पड़ता है जिसकी भरपाई करने में उनको काफी समय लग जाता है लेकिन इस योजना के आ जाने से भेड़ पालक अपनी भेड़ो का बीमा करवा चिंतामुक्त हो सकेंगे और उन्हें इससे आर्थिक सबल प्रदान होगा |

May also like:- पालनहार योजना राजस्थान 2022

राजस्थान अविका कवच योजना के लिए शर्ते

इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है

केवल अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग ही इस योजना के अंतर्गत अपनी भेड़ो का बीमा करवा सकते है |

बीमा करवाने वाले नागरिक के पास कम से कम 50 भेड़े होना अनिवार्य है |

इस योजना में जो भेड़ पालक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो उनको प्राथमिकता दी जायेगी |

राजस्थान अविका कवच योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

मूल निवास प्रमाण पत्र

राशन राशन कार्ड

आधार  कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

बीमा दतावेज

भेड़ की मालिक के साथ फोटो

भेड़ का चिकित्सा प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

राजस्थान अविका कवच योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के जरिये भेड़ो का बीमा करवाने के लिए आपको इस योजाना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जमा करवाना होगा |

इस आवेदन पत्र को जमा करवाने के बाद बीमा कम्पनी से एक एजेंट आयेगा जो कि आकर भेड़ का आंकलन करेगा और

भेड़ को चिकित्सक द्वारा उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उसका प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसे बीमा कम्पनी का एजेंट भी प्रमाणित करेगा |

उसके बाद बीमा कम्पनी का एजेंट भेड़ के कान में टैग लगाकर उसके मालिक के साथ उसके फोटो खींचेगा और ये सारे खर्च बीमा कम्पनी ही वहन करेगी |

राजस्थान अविका कवच योजना का क्लेम कैसे उठाये

भेड़ की अचानक म्रत्यु हो जाने के पश्चात छ घंटे के अन्दर अन्दर बीमा कम्पनी को इसकी सूचना देनी होती है

और सरकार चिकित्सक द्वारा जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की साथ भेड़ की मालिक के साथ फोटो को लगाकर, क्लेम का आवेदन पत्र भरकर बीमा कम्पनी को भेजना पड़ता है जिसके बाद इसका सत्यापन किया जाता है और सब कुछ सही होने की दशा में भेड़ के मालिक को इसका बीमा फंड रिलीज़ करके उसके खाते में भेज दिया जाता है |

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment