प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2021 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | की जानिए पूरी प्रक्रिया हिंदी में

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Apply | Garib Kalyan Rojgar Form | गरीब कल्याण रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन | मोदी गरीब रोजगार योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2021:- इस योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के द्वारा की गयी है जिसमे गरीबो के कल्याण हेतु उनके लिए रोजगार देना सुनिश्चित किया जाएगा चूंकि हम सब जानते है कि समूचे विश्व में आयी कोरोना नाम की महामारी ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी झकझोर कर रख दिया है जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर उन दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है जो दैनिंक आमदनी से कम कर खाते थे उनकी आय लगभग पूरी तरह ख़तम हो चुकी है इसलिए ऐसे लोगो के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को चलाया गया है गरीबो की आर्थिक स्तिथी में सुधार लाया जा सके और इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोग रोजगार पाकर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके |

Pradhanmantri Garib Kalyna Rojgar Abhiyan
Pradhanmantri Garib Kalyna Rojgar Abhiyan

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2021

इस योजना की शुरुआत 20 जून को वीडिओ  कांफ्रेंस के माध्यम से की गयी है जहाँ जिसमे मुख्य रूप से हमारे देश के पीएम व मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस योजना के लांच के समय मौजूद थे | इस योजन के उद्घाटन के समय बताया गया कि इस योजना के आ जाने से देश के ग्रामीण इलाको में रोजगार के विकल्प पैदा होंगे और ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए इस योजना में सामुदायिक केंद्र और आंगनबाडी जैसे केन्द्रों के विकास पर भी जोर दिया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की पहुच हर जरूरतमंद व पात्र उम्मीदवार तक हो |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana

देश में लोकडाउन के चलते बहुत से प्रवासी मजदूर अपने गावो में लोट आए है, जिनसे उनके सामने रोज़गार की समस्या उत्पन हो गई है. भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोज़गार प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है ताकि ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों को लोकडाउन के दोरान रोज़गार प्रदान किया जा सके. सरकार ने इस अभियान के तहत 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक प्रवासी मजदूरों को रोज़गार देने के लिये इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जाएगा।

हमारे देश की माननीय वित्तमंत्री सीतारमण का कहना है कि 125 दिनों के भीतर सरकार की सरकार की लगभग 25 योजनाओं को 116 जिलों तक पहुचने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी योजनाओं को सरकार ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के तहत साथ लाएगी। सरकार इन सभी योजनो को 125 दिनों के भीतर सेचुरेशन लेवल पर लेकर जायगी. देश के जो भी प्रवासी मजदूर इन योजनो का लाभ उठाना चाहते है उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान को शुरू करने का मुख्या उद्देश्य

हमरे देश में चले लम्बे लोक डाउन में बहुत से मजदूर जो दुसरे राज्यों में कम करके रोजगार प्राप्त करते थे वो सभी अपने राज्य में वापस आ गए थे जिसकी वजह से ऐसे प्रवासी मजदूरों का रोजगार का साधन समाप्त हो गया था और उन्हें अपने मूल स्थान पर आसानी से कोई रोजगार नहीं मिल रहा है ऐसे प्रवासी मजदूरों को सरकार इस योजना के माध्यम से रोजगार देगी जिसके लिए सरकार 125 दिनों तक मिसन मोड चलायेगी जिसका सीधा लाभ प्रवासी मजदूरों को मिलेगा | इस योजना में सरकार ने प्रवासी मजदूरों का भला करने के लिए 50 हजार करोड़ का बजट पास किया है ताकि राज्य का कोई भी गरीब भूखा ना रह जाए |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री रोज़गार योजना

Pradhanmantri Garib Kalyna Rojgar Abhiyan Highlight  2020

अभियान का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
इनके द्वारा घोषणा की गयीदेश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
इनके द्वारा शुरू की जाएगीदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीक20 जून सुबह 11 बजे
लाभार्थीदेश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना अवधि और समय125 दिन

गरीब कल्याण रोजगार अभियान आवेदन हेतु जरूरी पात्रता

आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |

आवेदक सरकार को कर भुगतान करने वाला ना हो |

आवेदक के नाम पर कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए

आवेदक के माता या पिता कोई भी सरकारी नौकरी में नही होने चाहिए _

आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए |

गरीब कल्याण रोजगार अभियान में आवेदन करने हेतु जरूरे डॉक्यूमेंट

आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिए

मूल निवास प्रमाण पत्र ,

राशन कार्ड,

वोटर आईडी कार्ड

बैंक खाता पासबुक

पारिवारिक आय प्रमाण पत्र ,

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना में राज्यों की सूची

क्रमांक संख्याराज्यों का नामजिलेआकांक्षात्मक जिले
1बिहार3212
2उत्तर प्रदेश315
3मध्य प्रदेश244
4राजस्थान222
5ओडिशा41
6झारखण्ड33
कुल जिले11627

योजना में 25 कार्यो की सूची

25 कार्य और गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर करने का लक्ष्य निम्नलिखित तालिका में उल्लिखित है

क्रमांक संख्याकार्य / गतिविधि
1सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का निर्माण
2ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
314 वें एफसी फंड के तहत काम करता है
4राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों का निर्माण
5जल संरक्षण और कटाई का काम करता है
6कुओं का निर्माण
7वृक्षारोपण का काम करता है
8बागवानी
9आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण
10ग्रामीण आवास कार्यों का निर्माण
11ग्रामीण कनेक्टिविटी का काम करता है
12ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य करता है
13खेत तालाबों का निर्माण
14पशु शेड का निर्माण
15पोल्ट्री शेड का निर्माण
16बकरी शेड का निर्माण
17वर्मी-कम्पोस्ट संरचनाओं का निर्माण
18रेलवे
19रुर्बन
20पीएम कुसुम
21भारत नेट
22CAMPA का वृक्षारोपण
23पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट
24लाइवलीहुड के लिए केवीके प्रशिक्षण
25जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) काम करता है

इन 12 मंत्रालयों/विभागों का संयुक्त अभियान

  • ग्रामीण विकास मंत्रालय।
  • पंचायती राज मंत्रालय।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय।
  • खान मंत्रालय।
  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय।
  • पर्यावरण मंत्रालय।
  • रेलवे मंत्रालय।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय।
  • नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय।
  • सीमा सड़क विभाग।
  • दूरसंचार विभाग।
  • कृषि मंत्रालय।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

क्योकि अभी हाल ही में सरकार ने इस योजना को शुरू किया है है इसलिए इस योजना के आवेदन पत्र लेना अभी शुरू नहीं हुआ है और ना ही सरकार ने इस सम्बन्ध में किसी ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत की है इसलिए अभी इसके आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जा रहे है इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई सूचना आती है हम आपको सबसे पहले हमारे इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment