पीएम मोदी Health ID Card 2023 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | One Nation One Health Card Yojana in Hindi

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023 के लाभ | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन  | One Nation One Health Card  | PM Modi Health ID Card Form |

पीएम मोदी Health ID Card:-इस योजना की शुरुआत देश की केंद्र सरकार द्वारा की गयी है जिसके माध्यम से नागरिको का हेल्थ आईडी कार्ड बनवाया जाएगा जिसके बाद यदि मरीज अपना इलाज करवाने डॉक्टर के पास जाता है तो उसे अपनी पुरानी पर्ची और सारे डॉक्यूमेंट साथ में ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी

क्योंकि इस हेल्थ आईडी कार्ड में ही सारा डाटा पहले से ही स्टोर रहेगा जिसकी मदद से डॉक्टर को मरीज से उसका पुराना मेडिकल रिकॉर्ड पूछने की जरुरत नहीं रहेगी जिसकी वजह से डॉक्टर बड़ी आसानी से कम समय में ही ज्यादा मरीजो को देख पायेंगे | सरकार ने यह आईडी कार्ड इसलिए जारी किया है |

पीएम मोदी Health ID Card
पीएम मोदी Health ID Card

क्योंकि कई बार लोग एक जगह से दूसरी जगह चले जाते है और हर बार उनके लिए अपने मेडिकल के सारी कागजात साथ लेकर जाना मुमकिन नहीं होता या फिर कई बार लोग अपने पुराने मेडिकल के दस्तावेजो को खो भी देते है जिससे कि डॉक्टर उनका पुराना रिकॉर्ड जाने बिना सही से इलाज नहीं कर पाता है |

लेकिन अब डॉक्टर व मरीज दोनों के लिए ही सुविधा हो जाएगा इसलिए आज हम आपको सरकारी की इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है ताकि आप भी आने वाले समय में इस हेल्थ आईडी कार्ड का लाभ ले सके क्योंकि सरकार ने अभी तक पूरे भारत में इस योजना को सम्पुर्ण रूप से लागू नहीं किया है लेकिन जल्द ही आईडी कार्ड समस्त राज्यों के लिए बनवाया जाएगा |

ये भी पढ़े:-आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2023

पीएम मोदी Health ID Card कितना सुरक्षित है ?

क्योंकि इस हेल्थ आइडी कार्ड के माध्यम से डॉक्टर आपके पुराने मेडिकल रिकॉर्ड को आसानी से चेक कर पायेगा इसलिए अब यह प्रशन आपके मन में चल रहा होगा कि इस तरह तो डॉक्टर जब चाहे आपके निजी मेडिकल रिकॉर्ड को देख सकता है

लेकिन ऐसा नहीं, किसी भी डॉक्टर को आपका मेडिकल रिकॉर्ड चेक करने के लिए पहले आपसे अनुमति लेनी होगी क्योंकि इस कार्ड को इस तरह से डिजाईन किया गया है

कि हर बार इसे एक्सेस करने के लिए आपके मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा और सरकार इस बात की पूरी जिम्मेदारी ले रही है कि जिस सर्वर पर आपका डाटा सेव रहेगा वह पूरी तरह से सुरक्षित होगा और उसे बिना आपकी अनुमति के कोई भी नहीं देख पायेगा |

ये भी पढ़े:- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना 2023

पीएम मोदी Health ID Card की विशेस्ताये

इस आइडी कार्ड में नागरिको की स्वास्थ्य से जुडी हर जानकारी जैसे मरीज का ब्लड ग्रुप, रिपोर्ट्स, डॉक्टर की पर्ची व दवाईयों से जुडी हर जानकारी सुरक्षित रहेगी |

इस हेल्थ आईडी कार्ड पर एक यूनिक क्यूआर कोड अंकित होगा जो कि 14 अंको का होगा |

देश के लोगो के अलावा पूरे मेडिकल डिपार्टमेंट व डॉक्टर, अस्पताल इत्यादि को इस कार्ड से कनेक्ट किया जाएगा ताकि सबकी जानकारी इस कार्ड में आसानी से देखी जा सके

लेकिन बिना उस व्यक्ति की मर्जी के कोई भी उसका कार्ड एक्सेस नहीं कर पायेगा क्योंकि हर बार उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा |

ये भी पढ़े:- महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना 2023

पीएम मोदी He प्रक्रियाalth ID Card एक लिए आवेदन करने की

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित ऑफिसियल वेबसाइट https://nha.gov.in/  पर विजिट करना होगा

pm modi health card online

उसके बाद आपको इस साईट के होम पेज पर ही क्रिएट हेल्थ आईडी का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करे

create health id card online

 

इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद “क्रिएट योर हेल्थ आईडी नाउ” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दे |

अब आपके सामने दो आप्शन मिलेंगे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के, इसमें आप चाहे जिसको चुनकर अपनी हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते है

generate your health id card by mobile number or aadhar card

अगर मोबाइल नंबर पर सेलेक्ट करेंगे तो मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास ओटीपी आयेगा जिसे वहां भरने के बाद आपके सामने हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने का आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमे पूरी जानकारी भरकर आपको सबमिट करनी होगी

health id crd otp

जब आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा तो इसकी सूचना आपको मेल या फ़ोन के माध्यम से कर दी जायेगी |

ये भी पढ़े:-(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment