पीएम किसान योजना की छठी किस्त | प्रधानमंत्री किसान योजना की छठी किस्त | पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त | Pradhanmantri Kisan Yojana 6th Instalment | PM Kisan Yojana 6th Instalment | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update
देश में चल रही कोरोना महामारी में केंद्र सरकार किसानो को आर्थिक सहायता भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत अब तक किसानो के खातो में 2000-2000 रुपए की आर्थिक सहायता भेजती रही है. अब तक केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 19,350.84 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेज चुकी है. ये राशी अब तक सरकार किसानो को कुल 2000-2000 रुपए की 5 किस्तों के रूप में भेज चुकी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अब 1 अगस्त से किसानो के खातो में छठीं किस्त कर रूप में 2000 रूपये की राशी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बहुत ज़ल्द ही किसानो को अगस्त माह के पहले स्फ्तः में किसान योजना की छठीं किस्त कर 2000 रूपये मिलने वाले है.
May also check:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021
पीएम किसान योजना की छठी किस्त | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 6th Instalment
येदी आप ने इस वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया है तो आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है की आप के आवेदन का स्टेटस क्या है, आप को छठीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं, कही आप के आवेदन में कोई कमी तो नहीं है. आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करके यह जान पायेगे की आप को अगस्त माह में मिलने वाली क़िस्त का पैसा मिलेगा या नहीं और येदी किसी कारण से आप के आवेदन में किसी प्रकार की कोई कमी रह गई है तो आप उसमे समय रहते सुधार कर सकते है.
Also Read:- किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस कैसे चेक करे?
(PM Kisan Samman Nidhi Payment Status Check Online)
येदी आप ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन ही अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है. आप निचे बताये गये तरीको को फॉलो कर के बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते है.
1. स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2. किसान योजना की वेबसाइट का होम पेज जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
3. किसान योजना का इंटरफ़ेस अब थोडा चेज़ हो गया है तो आप घबराने की जरूरत नहीं है. पहले “Farmer’s corner” आप्शन उपर मेनू में दिखाई देता था लेकिन अब किसान योजना के पोर्टल का थोडा इंटरफ़ेस चेंज कर दिया है. अब आप को “Farmer’s corner” सीधा निचे दिखाई देगा.
4. अब आप को “Farmer’s corner” का आप्शन साइड बार में दिखाई देगा जो इस प्रकार है.
5. येहा आप को सीधा बेनिफिसरी स्टेटस पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने तीन आप्शन दिखाई देगे.
- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)
- मोबाइल नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)
आप अपने आधार नंबर, अकाउंट नंबर या अपने वो मोबाइल नंबर जो आप ने किसान योजना के आवेदन में दुर्ज़ कराये हुआ उससे भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.
6. अब आप को इन तीनो में से किसी एक को सलेक्ट करना है और नंबर दुर्ज़ करना है तथा निचे गेट डेटा के बटन पर क्लिक करना है जेसे ही आप क्लिक करोगे तो आप के सामने आप के आवेदन का स्टेटस आप की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
May also like:- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने चाहिए 24,000 रुपये
आप उपर बताई गई जानकारी से बड़ी आसानी से अपना किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते है.
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
Srkari Yojana से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज पर जुड़ें के लिए क्लिक करें।