Labour Card Yojana निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व लाभ

श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना , Shrmik Card Bima Yojana, राजस्थान मजदुर कार्ड बिमा योजना के लाभ ,श्रमिक कार्ड बिमा योजना आवेदन फॉर्म , लेबर कार्ड बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 2022:- इस योजना का निर्माण श्रमिको के जीवन को सरल बनाने के लिए किया गया है और इस योजना के माध्यम से श्रमिको को अनेक प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि उन्हें अपना जीवन जीने में किसी प्रकार की समस्या ना हो क्योकि हम सभी जानते है एक मजदूर अपने घर चलाने जितना ही बड़ी मुश्किल से कमा पाता है ऐसे में उनके लिए अपना बीमा करवा पाना और उसकी किस्ते भरना इत्यादि बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है इसीलिये सरकार ने इस योजना के माध्यम से मजदूरों के लिए इस योजना में उनका बीमा भी करेगी और उनको अन्य सुविधाए भी प्रदान करेगी

Shrmik Card Bima Yojana
Shrmik Card Bima Yojana

जो हम आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार से योजना के लिए आवेदन करके सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते है और आपको इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कौनसे दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी और आवेदन के लिए क्या पात्रता शर्ते व मापदंड तय है इत्यदि की पूरी डिटेल के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

यह भी पढ़े:- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना की विशेषताए 

इस योजना में सरकार राज्य के मजदूरो के लिए एक मजदूर कार्ड भी बनवायेगी जिसके बाद राज्य के मजदूरों को सरकार बीमा, स्वास्थ्य सेवाए और प्रसूताओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जिससे कि महिलाए गर्भधारण के समय अपना ख्याल रख सके.

योजना हितलाभ मण्डल द्वारा देय अंशदान/प्रीमियम(रू.)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बीमित की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रू. बीमा राशि 12.00 (100 प्रतिशत)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमित की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रू. 165.00 (50 प्रतिशत)
अटल पेंशन योजना सदस्य की 60 वर्ष की आयु होने पर 1 हजार से 5 हजार रू. मासिक पेंशन 252 से 1,746 रू. (आयु के अनुसार 1000/- पेंशन के लिए वार्षिक अंशदान का 50 प्रतिशत)
भामाशाह निर्माण श्रमिक बीमा योजना (आम आदमी बीमा योजना) दुर्घटना में मृत्यु होने पर- 75,000 रू. स्थाई पूर्ण अशक्तता पर-75,000 रू. स्थाई अपूर्ण अशक्तता पर- 37,500रू सामान्य मृत्यु पर- 30,000 रू. मण्डल द्वारा शत प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान कर सभी हिताधिकारियों का बीमा कराया गया है।

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना को शुरू करने का उद्देश्य

जैसा कि हम सभी जानते है कि श्रमिक वर्ग दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है और उनके लिए खुद के स्वास्स्थ्य संबधी खर्चे और घर की महिलाओं के गर्भधारण के समय उनके चिकित्सा संबंधी व्यय इत्यादी को वहन करना सम्भव नहीं है इसलिए श्रमिको के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया है |

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य सुरक्षा योजना के लाभ

इस योजना में पंजीकृत लाभार्थी श्रमिको के बच्चे को आठ से पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता शिक्षा ग्रहण करने के लिए दी जाती है |

इसके जब कोई गर्भवती महिला सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देती है तो भी सरकार लड़का होने पर बीस हजार रूपये व लडकी होने पर इक्कीस हजार रूपये प्रदान करती है |

इसके अलावा किसी दुर्घटना के तहत व्यक्ति की म्रत्यु हो जाने पर उसके परिवार को दो लाख रूपये तक हर्जाना दिया जाएगा

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य सुरक्षा योजना कि पात्रता व शर्ते

इस योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |

इसके अलावा आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |

आवेदक दूसरी किसी ऐसी योजना के लिए लाभार्थी ना रहा हो |

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज

आधार कार्ड

राशन कार्ड

वोटर आइडी कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले श्रम विभाग के कार्यालय जाकर इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा

यहाँ इस आवेदन पत्र में मागी गयी सारी जानकारी को भरकर व आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद आप इस आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करे दे

उसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको इसकी इ मेल के माध्यम से कर दी जायेगी |

राजस्थान सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

1 thought on “Labour Card Yojana निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व लाभ”

  1. Greetings! Very useful advice in this particular post! It is the little changes that will make the largest changes. Thanks for sharing!

    Reply

Leave a Reply to ProxiesCheap Cancel reply