झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण | Jharkhand Migrant Workers Return Registration कैसे करे जानिए पूरी प्रक्रिया

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण | Jharkhand Migrant Workers Return | Jharkhand Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana | Migrant Workers Return Registration | झारखंड प्रवासी मजदूर ऑनलाइन आवेदन

श्रमिक मजदूर घर वापसी झारखंड- Jharkhand Migrant Workers Return

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी:- इस योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गयी है जिसका लक्ष्य है राज्य के वो प्रवासी मजदूर जो किसी दुसरे स्थान पर रोजगार की तलाश में गए हुए थे और कोरोना वायरस की वजह से हुए.

Jharkhand Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana
Jharkhand Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana

लोक डाउन के कारण वहीं फस गए है, उन्हें वापिस अपने घरो तक पहुँचाना और इसके लिए झारखंड सरकार ने ऑनलाइन वेब पोर्टल जारी कर दिया है जिस पर पंजीयन कराने के बाद कोई भी प्रवासी मजदूर जो मूलतः झारखण्ड का रहने वाला है, उसे प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के तहत अपने निवास स्थान तक पहुचाया जाएगा | इस योजना का लाभ झारखंड के सभी विद्यार्थी, तीर्थयात्री या और किसी काम से बाहर गए सभी लोगो को मिलेगा व इसके लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त बसो व अन्य वाहनों की व्यवस्था भी कर ली है.

May also like:- झारखण्ड मजदूर रोजगार योजना

प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना जरूरी कागजात 

आवेदक का नाम

आधार कार्ड,

मोबाइल नंबर

परिवार में सदस्यों की संख्या

जिसे राज्य में  फंसे है वहां का पता

मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि |

Jharkhand Pravasi Majdur Ghar Wapsi Yojana Highlight

योजना का नामझारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी
योजना का प्रकारराज्य सरकार
लाभार्थीप्रवासी मजदूर
उद्देश्यप्रवासी श्रमिकों, छात्रों और पर्यटकों को उनके घरों में लाने के लिए
लाभश्रमिक पंजीकरण फार्म
अधिकारिक वेबसाइटhttp://jharkhandpravasi.in/

प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए आवेदन हेतु पात्रता नियम

आवेदन कर्ता मूल रूप से झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए |

प्रवासी मजदूरों को घर जाने से पहले अपना मेडिकल चेक अप करवाना होगा व अपने गाव पहुचने के बाद कुछ दिनों स्वास्थय विभाग की निगरानी में आइसोलेसन में रहना होगा | इसलिए राज्य सरकार ने बड़े विद्यालय और कॉलेज को आइसोलेसन सेण्टर बना दिया है और वहां पर लगातार प्रवासियों लाये जा रहे है | राज्य सरकार के अलावा यहाँ के स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर शिविरों में अपनी सेवाए निशुल्क दे रहे है और शिविर मे बाहर से आये लोगो की मदद के लिए राशन पानी की व्यवस्था खुद के स्तर पर कर रहे है | जब शिविर में बैठे प्रवासी मजदूर से बात की गयी तो उनमे से अधिकतर ने महारास्ट्र से लौटने की बात बतायी है | कुछ प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो जिन गाडियों में बैठकर आये थे उनमे कुछ बस के अन्दर तो कुछ बसों के ऊपर बैठकर यात्रा पूरी की थी |

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन पंजीकरण

राज्य से बाहर फसे सभी लोगो को अपने घर आने के लिए सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेब पोर्टल http://jharkhandpravasi.in पर विजिट करना होगा इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको प्रवासी यात्रा हेतु पंजीकरण नाम का आप्शन मिल जाएगा आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद एक आवेदन पत्र आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा इस आवेदन पत्र में माँगी गयी जानकारी जैसे आपका मूल निवास, आपका नाम, आधार संख्या व आप कौनसी जगह फसे हुए है उसकी पूरी विस्तृत जानकारी जानकारी भरकर आवश्यक आवेदन पत्र को सबमिट कर दीजिये उसके बाद आपके ईमेल या फ़ोन नंबर पर आपके सफलतापूर्वक पंजीयन का सन्देश आ जायेगा, और आपको घर पहुचने की जिम्मेदारी सरकार की होगी और आपको निवास स्थान के लिए जब भी बस जायेगी तब आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा |

झारखंड प्रवासी मजदूर घर वापसी के बारे में नयी अपडेट

विभागीय जानकारी के अनुसार एक मई से प्रवासी मजदूर अपने घर लौटना शुरू हो गए है व जितने भी प्रवासी अपने घर लौट रहे उन्हें सरकार पहले पूरी तरह जांच करके 15 दिनों के लिए क्वारनटाईन  सेण्टर भेज रही है.

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment