जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 | Jan Suchan Portal Rajasthan 2023 | राजस्थान सरकार की सभी योजनाऐं

जन सूचना पोर्टल राजस्थान :- राजस्थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत स्टेट के सीएम अशोक गहलोत के द्वारा की गयी है जो कि राज्य के नागरिको को सरकार द्वारा चलई जा रहे योजनाओं की जानकारियों के सम्बन्ध में सूचना देने और नागरिको की शिकायतों के लिए और उनके द्वारा भरे आवेदन की जांच इत्यादि इस पोर्टल पर उपलब्ध रहते है यदि आपने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको उसके लिए बार बार ईमित्र की दूकान पर जाने की अब जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप खुद ही अपने घर बैठकर अपने द्वारा भरे गए किसी भी आवेदन पत्र का स्टेटस इस जन सूचना पोर्टल पर जांच सकते है और यदि आप सरकार की किसी सेवा से सन्तुष्ट नहीं है तो इस जन सूचना पोर्टल पर आप आसानी से इसकी शिकायत कर सकते है और अपने शिकायत की जांच भी आप यहाँ से ही कर सकते है |

Jan Suchan Portal Rajasthan
Jan Suchan Portal Rajasthan

जन सूचना पोर्टल राजस्थान | Jan Soochna Portal Rajasthan

आज की तारीख में जन सूचना पोर्टल पर 78 सेवाओं के सम्बन्ध में आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपने ने इसमें से किसी भी स्कीम में अप्लाई कर रखा है तो बिना डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाये ही आप इस पोर्टल पर उसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस जन सूचना पोर्टल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है |

Jan Suchan Portal Highlight

योजना का नाम राजस्थान जन सूचना पोर्टल
लांच की तारीख 13 सितम्बर 2019
इनके द्वारा लॉन्च की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभाग राजस्थान सरकार
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

क्या है जन सूचना पोर्टल राजस्थान

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है “राजस्थान जन सुचना पोर्टल (Rajasthan Jan Suchan Portal 2019-2020)”। इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई है | राजस्थान के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है | साथ ही अपने क्षेत्र कर लोगो की स्थिति को भी चेक कर सकते है | इस पोर्टल के माध्यम से आप राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है और आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है, जिसके लिए आप को किसी भी ई मित्र या कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाने की जरूरत नही है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इस पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है | सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश लोगो को सरकार द्वारा शुरू की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओ व सेवाओ की जानकारी लोगो को अपने घर बेठे आसानी से प्राप्त हो सके |

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से लोगो को एक ही जगह सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी मिल जाये | सरकार द्वारा शुरू किये गये इस पोर्टल से लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके तथा एक ही जगह पर उपलब्ध सभी सरकारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। किसी भी सूचना के लिए लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े | जन सूचना पोर्टल राजस्थान से राज्य सरकार के कार्यो में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी | जन सूचना पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा उठाया गया बहुत अच्छा कदम है जो राज्य की उन्नति में सहायक होगा |

जन सूचना पोर्टल के लाभ

1. यहा सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक साथ मिल जाती है |
2. अब किसी भी व्यक्ति को सूचना के अधिकार के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे व सभी सरकारी सेवाओ का लाभ घर बेठे ऑनलाइन उठा सकते है |
3. इससे लोगो का समय और धन दोनों की बचत होगी क्योकि जन सूचना पोर्टल पर यह सुविधा निशुल्क है |
4. सशक्त नागरिक और खुशहाल राजस्थान की और राज्य का बहुत अच्छा कदम है |
5. जन सूचना पोर्टल पर आप अपने जिले व गा्म पंचायत के विषय में भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है |

जन सूचना पोर्टल पर राजस्थान सरकार की सभी योजनाओ की सूची देख

Jan Suchna Portal 2023:- आप जन सूचना पोर्टल पर राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओ को देख सकते है | राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर देखी जाने वाली योजानाये निम्नलिखित है :-

Jan Suchan Portal Rajasthan

क्रम राजस्थान जन सूचना पोर्टल सभी सेवाओं, योजनाओं की सूची Details
1. कोविड-19
COVID-19
Click Here
2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी
Social Security Pension Beneficiary
 Click Here
3. महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक  Click Here
4. एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी)  Click Here
5. ई-पंचायत  Click Here
6. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना  Click Here
7. आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा  Click Here
8. सूचना का अधिकार  Click Here
9. 10. 11. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)  Click Here
12. राजस्थान किसान कर्ज माफी  Click Here
13. अल्पकालीन फसली ऋण 2019  Click Here
14. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद एवं भुगतान  Click Here
15. स्कूल शिक्षा विभाग  Click Here
16. विशेष योग्यजनों की जानकारी  Click Here
17. पालनहार योजना एवं लाभार्थी  Click Here
18. सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति  Click Here
19. श्रमिक कार्ड धारक  Click Here
20. खनन और डी एम एफ टी  Click Here
21. जन-आधार  Click Here
22. ई-मित्र  Click Here
23. गिरदावरी की नकल  Click Here
24. Forest Right Act (FRA),  Click Here
25. बिजली के उपभोक्ता  Click Here
26. विद्युत निरीक्षक (ईआईडी)  Click Here
27. पीएम किसान सम्मान निधि योजना  Click Here
28. Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)  Click Here
29. जमाबंदी की नकल  Click Here
30. राजस्व भू नक्शा  Click Here
31. संपर्क  Click Here
32. रोज़गार  Click Here
33. राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली  Click Here
34. नगरीय विकास एवं आवासन विभाग  Click Here
35. राजस्थान पुलिस  Click Here
36. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग  Click Here
37. सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)  Click Here
38. ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन  Click Here
39. कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना  Click Here
40. बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना  Click Here
41. विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना  Click Here
42. रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना  Click Here
43. पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना  Click Here
44. पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना  Click Here
45. राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना  Click Here
46. साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन  Click Here
47. सड़क काटने की अनुमति आवेदन  Click Here
48. एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना  Click Here
49. सिलिकोसिस रोगी की संक्षिप्त रिपोर्ट  Click Here
50. ई-मित्र प्लस  Click Here
51. राजस्थान कौशल एवं
आजीविका विकास निगम
 Click Here
52. समेकित बाल विकास सेवाएँ  Click Here
53. निदेशालय महिला अधिकारिता  Click Here
54. ई-वे बिल  Click Here
55. जी.एस.टी  Click Here
56. राजस्थान कर बोर्ड  Click Here
57. मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान   Click Here
58. पशुपालन  Click Here
59. उद्यान विभाग  Click Here
60. कृषि विभाग  Click Here
61. स्वायत शासन विभाग   Click Here
62. गोपालन विभाग   Click Here
66. राज्य बीमा और प्रावधायी निधि   Click Here
67. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग   Click Here
68. उच्च और तकनीकी शिक्षा   Click Here
69. राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय   Click Here
70. आबकारी विभाग   Click Here
71. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना   Click Here
72. ई-उपापन   Click Here
73. देवस्थान विभाग   Click Here
76. आयुर्वेद निदेशालय   Click Here
77. कोष एवं लेखा विभाग   Click Here

जन सूचना पोर्टल पर अपने आवेदन पत्र का का स्टेटस कैसे जांचे

जन सूचना पोर्टल पर आपके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले जन सूचना पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/  पर जाना होगा |

Jan Suchan Portal

उसके बाद आपको होम पेज पर ही बहुत सी सेवाओ का आप्शन मिल जाएगा आप चाहे जिस का स्टेटस चेक कर सकते है

उदाहरण के लिए 32 नंबर विकल्प रोजगार पर क्लिक करे जिसके बाद राजस्थान में रोजगार भत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पायेंगे

और यहाँ से अपने रोजगार भत्ता का फार्म आपने भरा है तो उसकी स्तिथी भी जांच सकते है जैसा कि ऊपर इमेज में दिखाया गया है |

Leave a Comment