मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना 2023 | ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें | जन अधिकार शिकायत योजना मध्य प्रदेश हेल्पलाइन पोर्टल | Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh in Hindi

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना ऑनलाइन शिकायत | Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh | Lodge Your Online Complaint to MP Jan Suvidha Portal cmhelpline.mp.gov.in | मध्यप्रदेश सीएम हेल्पलाइन समाधान पोर्टल

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना 2023:- हेलो दोस्तों ! जैसे की आपको पता है की हम आपको अपने लेखन के जरिये जो भी सरकार द्वारा जनता की सेवा और के लिए योजना चलती है उनको लेकर आते है उसी तरह आज हम आपके लिए मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा चलाई गयी मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना को आपके सामने लेकर आये है आज हम आपको बतायेंगे की मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना क्या है और किस तरह से इस योजना से जनता की शिकायतों को दूर किया जाता है |

Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh
Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh

यह भी पढ़े:- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना 2023

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना

दोस्तों आपको बता दे की यह योजना सरकार ने अपने और राज्य की जनता के बिच लकी दुरी कम करके अपने दर्द और समस्या को सरकार को सीधा ही बता सके और प्रत्येक आदमी की समस्या से मुख्यमंत्री रूबरू हो सके इसके मुख्यमंत्री जी प्रत्येक महीने के दुसरे मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेस से लोगो की समस्याएँ सुनते है और उनका निवारण करते है |

यह भी पढ़े:- मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh 2021 Highlight

योजना का नामजन अधिकार योजना
योजना का पूर्व में नामसमाधान ऑनलाइन योजना
योजना को मुलत: लांच किया थाशिवराज सिंह चौहान ने
योजना को वापिस लांच किया हैकमलनाथ ने
आधिकारिक लांच की दिनांकजुलाई 2019
लक्षित लाभार्थीराज्य की आम जनता
योजना का उद्देश्यशिकायत का समाधान
ऑफिसियल वेबसाइट http://cmhelpline.mp.gov.in/

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना की खास बातें

  • इस योजना के जरिये राज्य की जनता और वहन की सरकार के मध्य समन्वय स्थापित करना |.
  • जनता के दर्द को सरकार तक पहुंचा कर उनका निस्थारण करवाना |
  • आमतोर पर देखा जाता है की मुख्यमंत्री के पास आपकी शिकायत नही पहुँच पाती तो अब इस योजना के जरिये पहुँच सकती है |
  • इस योजना के जरिये नयी तकनीक द्वारा मुख्यमंत्री सीधा जनता से विडियो कोंफ्रेंस के जरिये उनकी शिकायतों को सुनेंगे |
  • इस योजना के जरिये सरकार को जनता अपनी शिकायत ऑनलाइन देकर अपनी समस्या से अवगत करवाती है और उनका सरकार निवारण करती है |
  • इस योजना से भ्रष्टाचार को खत्म करके प्रशासन व्यवस्था में सुधर किया जा सकता है |
  • इस योजना में मुख्यमंत्री प्रत्येक महीने दुसरे मंगलवार को जनता के सामने विडियो कोंफ्रेस के माध्यम से आकर उनकी समस्या सुनते है |
  • जब जनता की ऑनलाइन शिकायते जमा करके अधिकारी मुख्यमत्री के पास देते है और वहाँ से उस विभाग के अधिकारी के पास वो शिकायते जाती है और उनका निवारण होता है |

मध्य प्रदेश जन अधिकार योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना में शिकायत करने वाला मध्यप्रदेश का निएअसि होना चाहिए |
  • इस योजना में सभी निवासियों की शिकायतें सुनी जाती है परन्तु गरीब और निर्धन वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है |
  • इस योजना के जरिये उनको प्राथमिकता दी जाती है जिनकी शिकायत गम्भीर होती है और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनको श्कय्तों को नही सुना जाता या उन समस्याओं को मुख्यमंत्री अपने विडियो कोंफ्रेंस के जरिये सूनते है |

यह भी पढ़े:- मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना में शिकायत कैसे करें ?

  • आप अगर अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हो तो आप सबसे पहले जन अधिकार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |

Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh

  • अब आपके सामने इस योजनाका होम पेज खुलेगा उसमे आपको शिकायत / मांग / सुझाव दर्ज करें नाम का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें |
  • अब इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको गाइड लाइन मिलेगी उसको पढ़ कर “में सहमत हु के ऑप्शन पर click करें |
  • अब आपके सामने इस योजना का फॉर्म खुलेगा उसमे आप अपना मोबाइल नम्बर,आधार कार्ड, नाम, ई-मेल, आपका जेंडर, पता भरना होगा |
  • अब आपको अपनी शिकायत खुले हुए शिकायत फ्रॉम में करनी है सबसे पहले शिकायत विभाग,उप विभाग, शिकायत की श्रेणी, जिला,शहर,गाँव, शिकायत का विवरण आदि लिखे |
  • अब आप अपने पहले की शिकायत की कॉपी उसमे लगायें और जो दस्तावेज मांगे गये है उनको साथ में लगाये और जन शिकायत दर्ज करें पर click करें इससे आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी |
  • आप अपनी शिकायत का पंजीकरण संख्या को सेव कर ले इससे आप अंपनी शिकायत की जाकारी ले सकते है |

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना में शिकायत स्थिति चेक कैसे करें ?

  • जिन्होंने भी ओनी शिकायत दर्ज की है वो अपनी शिकय आसानी से जांच कर सकते है |
  • सबसे पहले आप जन अधिकार योजना की ओफिसिअल वेबसाईट पर जाएँ |

Jan Adhikar Yojna Madhya Pradesh

  • अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलेगा उसमे आप शिकायत की स्थिति नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें |
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आप अपना पंजीकरण संख्या डालें और देखें के नाम पर click करें |
  • अब आपके सामने आपकी शिकायत वाली फाइल खुल जाएगी और आप उसे देख सकते है |

यह भी पढ़े:- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment