हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2023 | Haryana New Ration Card List 2023 [APL/BPL/AAY]

हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2023 | Haryana ration card APL/BPL List | Haryana Ration Card List 2023 | Status BPL/NFSA List | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2023:- हरियाणा सरकार ने अपने नागरिको के सुविधा के लिए राशन कार्ड से सम्बंधित सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है इसलिए यदि आपने भी हरियाणा में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो आप सूचे में अपना नाम ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे कि आपका नाम हरियाणा की न्यू राशन कार्ड लिस्ट में आया है या नहीं | सरकार ने अब आवेदन पत्र भरने से लेकर, नागरिको तक राशन कार्ड पहुचाने तक का सारा काम डिजिटल वेब पोर्टल के माध्यम से करते है क्योकि आज के समय में किसी भी नागरिक के पास अपना काम धंधा छोड़कर कही भी जाने का समय नहीं होता है इस लिए सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के बेहतर सेवा देने के लिए हर काम को डिजिटल बना रही है और हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे है कि आप कैसे हरियाणा सरकार द्वरा जारी नयी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पायेंगे ताके आपको ईमित्र तक भी जाने का कष्ट ना करना पड़े कृपया पूरा आर्टिकल पढ़े |

Haryana New Ration Card List
Haryana New Ration Card List

May also  like:- हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Ration Card New List 2023- हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के लोगो की आय और उनके परिवार की आर्थिक इस्थि के आधार पर APL/BPL Ration Card New List जारी की है. इस सूचि के आधार पर राज्य के जो परिवार गरीबी रेखा के निचे आते है उन लोगो के लिए BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है. और ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनके लिए सरकार APL Ration Card जारी करती है. लोगो को उनकी आर्थिक एस्थी के आधार पर APL /BPL लिस्ट में चुना जाता है. अब लोगो को राशन कार्ड बनाने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है. अब लोग अपने घर से ही राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. और न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम भी ऑनलाइन चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आप को बतायेगे की किस प्रकार आप अपने घर से किस प्रकार आप न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है.

Also Check:- हरियाणा किसान मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?

हरियाण सरकार द्वारा जारी नयी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी खाद्य एवम आपूर्ती विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://haryanafood.gov.in/en-us/  पर विजिट करना होगा उसके बाद होम पेज के ऊपर आपको MIS रिपोर्ट का आप्शन दिखेगा.

उस पर क्लिक करे व फिर एक नए पेज में आपको राशन कार्ड का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने से जिले वार एक नयी लिस्ट आपके स्क्रीन में खुल जायेगी.

इन जिलो की लिस्ट में से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है फिर अपने तहसील और बाद अपनी पंचायत का चुनाव करते हुए आपको लिस्ट ओपन करते जाना है और आखिर में वार्ड या मोहल्ले के हिसाब से राशन कार्ड धारियों की लिस्ट ओपन हो जायेगी आपको उसमे से अपने नाम को ढूंढना है यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आप एक महीने के अन्दर अन्दर इसी वेबसाइट से अपने राशन कार्ड को डाउन लोड कर पायेंगे अन्यथा आपको फिर से आवेदन करना पड़ सकता है |

जनता को उनकी आय के हिसाब से तीन प्रकार के राशन कार्ड दिए जाते है जिनकी केटेगरी हमने नीचे बतायी है

  • APL राशन कार्ड – यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए होता है जिनका जीवन स्तर गरीबी रेखा से ऊपर का होता है और उनकी आय भी सालाना पचास हजार से ज्यादा की होती है APL राशन कार्ड धारी व्यक्ती सरकारी राशन की दूकान से महीने का 15 किलो राशन कम दाम पर खरीद सकता है |
  • BPL राशन कार्ड – ये राशन कार्ड उन लोगो का होता है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए होते है और गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करते है यदि कोई भी योजना लांच होती है तो सरकार APL राशन कार्ड धारियों की तुलना में BPL कार्ड को ज्यादा प्राथमिकता देती है जिन लोगो के पास BPL राशन कार्ड होता है वो सरकारी राशन की दूकान से महीने का 25 किलोग्राम राशन ले पायेंगे |

3  AAY राशन कार्ड – ये राशन कार्ड की अंतिम केटेगरी है जो बिलकुल ही गरीब लोगो के लिए बनाया जाता है जिनकी आय का कोई स्त्रोत नहीं होता है.

Check More:- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना

नई हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023

जिन लोगो का नाम हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2021 में आएगा उस राशन कार्ड धारको को हरियाणा सरकार द्वारा हर महीने राशन की दुकान पर सरकार द्वारा उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ प्रदान की गई जैसे चीनी ,चावल ,गेहू ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेगे | राशन कार्ड को आप पहचान कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है. राशन कार्ड ऐसे लोगो को लिए बहुत काम आता है. जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते है और वो अपनी बुनियादी जरुरतो को पूरा नहीं कर पते है. राशन कार्ड उन्हें बाज़ार मूल्य से कम दामो पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करता है ताकि लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सके.

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment