हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना 2023 | Haryana BPL Family Rahat Package Yojana in hindi

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना | 4500 रुपये बीपीएल परिवार सहायता योजना| हरियाणा मजदुर बीपीएल गरीब परिवार सहायता योजना पैकेज | Haryana Mukhymantri Manohar Lal Khattar Sahayata Package Yojana | Haryana Sahayata Package Yojana In Hindi |

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता योजना 2023:- मित्रों जैसा की आप सबको पता है की आज पूरा विश्व कोरोना जैसी माहामारी से लड़ रहा है उसमे भारत भी अछुता नही रहा है भारत में भी कोरोना का प्रकोप बना हुआ है और यह भी यह बिमारी अपनी दस्तक दे चुकी है जैसा की आप सबको पता है की यह एक एसी बिमारी है जिसका इलाज भी नही है इन सबको देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री जी ने पुरे भारत में लॉक डाउन लगा दिया जिससे की इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके और इतनी बड़ी जनसंख्या को बचाया जा सके |

Haryana BPL Family Rahat Package Yojana
Haryana BPL Family Rahat Package Yojana

अब इस लॉक डाउन से बिमारी से तो बचाया जा सकता है परन्तु अब सबसे बड़ी समस्या ने जन्म ले लिया की जो गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगो के सामने भोजन का भी संकट आ गया इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना को शुरू किया जिससे गरीबो को भोजन के संकट से उभारा जा सके |

यह भी पढ़े:- मनोहर ज्योति योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना क्या है ?

गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए दिहाड़ी मजदुर और रिक्शा चालक कचरा बुनने वाले जिनको कोरोना काल के कारण  खाने की भी समस्या है उनको इस समस्या से निकल्मे के लिए सरकार ने इन मजदूरो के लिए रहत पैकेज स्वरूप 4500 रूपये प्रति महीना देने का फैसला किया है इस योजना का प्रारम्भ 31 मार्च से किया गया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया की इस योजना में 1200 करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की गयी है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा महिला समृद्धि योजना 2023

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना का उद्देश्य

इस योजना से उन गरीब मजदूरो तक तक भोजन सामग्री और आर्थिक सहायता देने के लिए मदद करना जिससे की कोरोना काल में उनको मदद मिल सके क्योकि अभी काम और धंधे बिलकुल ठप्प हो चुके है इससे गरीबो के जीवन को उभरने के लिए इस योजना को चालू किया गया है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2023

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना का लाभ

  • इस योजना से गरीबों की भोजन से संबंधित समस्या को दूर करना
  • BPL परिवार जो की भूख जैसी समस्या से जूझ रहा है उनकी मदद करना
  • रिक्शा चालक और दहाडी मजदूरों को सहायता करना
  • प्रत्येक गरीब परिवार को राशन की पूर्ति करवाना
  • यह लाभ गरीबो को मिलेगा जिमका श्रमिक कार्ड बना हुआ होगा
  • श्रमिकों को रहत के लिए 4500 रूपये तक की सहायता करना
  • इस योजना से 12.40 लाख लोगो तक सहायता राशी पहुंचाई जाएगी
  • इस योजना की राशी 1200 करोड़ है जो की सीधी जनता के खातो में पहुंचाई जाएगी
  • कोरोना से लड़ने के लिए लोगो में ताकत पहुचने की योजना है.

यह भी पढ़े:- हरियाणा विधवा पेंशन योजना 2023

हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना  का लाभ कैसे ले सकते है ?

दोस्तों आपको सहायता पैकेज के पैसे मिल रहे है तो अच्छी बात है और अगर नही मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नही है हम आपको बतायेंगे की इस योजना से आपको कैसे राशी मिल सकती है –

  • दोस्तों आपको आपका श्रमिक कार्ड बनाना होगा
  • अगर आपके पास श्रमिक कार्ड नही है तो आप जल्दी से अपने जिले के डीसी मुख्यालय पर पंजीकरण करवा ले
  • दोस्तों अगर आप श्रमिक कार्ड बनवाते है तो आपके खाते में सीधा पैसा आता है|

यह भी पढ़े:- Saral Haryana Portal

दोस्तों इस प्रकार आप हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना का लाभ ले सकते है और अपने परिवार की आजीविका का अच्छे से गुजारा कर सके है.

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment