मध्य प्रदेश की सबसे लोकप्रिय योजना — लाड़ली बहना योजना
अगर इस वक्त मध्य प्रदेश की बड़ी और चर्चित योजनाओं की बात करें, तो लाड़ली बहना योजना का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ये योजना खासतौर पर महिलाओं की मदद और सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है, जिसमें उन्हें कई तरह की सुविधाएं और आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इस योजना का सबसे खास फायदा है — हर महीने मिलने वाली मासिक किस्त। यानी जो महिलाएं इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं, उन्हें हर महीने एक निश्चित रकम सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। इस आर्थिक मदद से महिलाएं अपने छोटे-मोटे खर्च खुद संभाल पाती हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
आपके लिए जानकारी होगी कि मध्य प्रदेश राज्य में यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा चलाई गई थी जिसके अंतर्गत योजना की शुरुआती तौर से लेकर अभी तक महिलाओं के लिए कुल 24 किस्तों तक का लाभ दिया जा चुका है।
Also Read:- Ladki Bahin Yojana 11th Installment: लाडकी बहिन योजना की 1500 रुपए की 11वीं किस्त जारी
Ladli Behna Yojana 25th Installment
लाड़ली बहना योजना : 25वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है!
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। इस योजना में प्रदेश के हर जिले की महिलाएं जुड़ी हुई हैं और बीते दो वर्षों से लगातार इसका लाभ भी ले रही हैं।
सरकार ने समय-समय पर इस योजना में महिलाओं के हित में कई बदलाव और सुधार भी किए हैं, ताकि उन्हें और बेहतर सुविधा दी जा सके। अब लाड़ली बहना योजना की 24 किस्तें मिल चुकी हैं, और सभी पंजीकृत महिलाओं को अब 25वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
खुशखबरी ये है कि सरकार ने तय किया है कि 25वीं किस्त जून महीने में दी जाएगी। जैसे-जैसे किस्त मिलने का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लाभार्थी महिलाओं की उम्मीदें और उत्सुकता दोनों बढ़ती जा रही हैं।
इन महिलाओं के लिए मिलेगी 25वी क़िस्त
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के नियम अनुसार केवल इन महिलाओं के लिए 25वीं किस्त की राशि प्रदान की जाने वाली है :-
- ऐसी महिलाएं जो शुरुआती तौर से ही लाडली बहना योजना में पंजीकृत है।
- पंजीकृत होने के बाद महिलाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की संपति ना हुई हो।
- 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की महिलाओं के लिए ही यह किस्त प्रदान की जाएगी।
- महिला के परिवार में किसी भी प्रकार की अधिक आय प्राप्त न होती हो और ना ही आय का कोई परमानेंट साधन हो।
- 24वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं आगामी किस्त के लिए पात्र हैं।
25वीं किस्त में कितना पैसा मिलेगा
लाड़ली बहना योजना : 25वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर!
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत कुछ ही दिनों में 25वीं किस्त का पैसा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक, इस बार भी हर पंजीकृत महिला को 1250 रुपए की राशि दी जाएगी, जो राज्य के सभी जिलों और वर्गों की महिलाओं के लिए समान रूप से लागू होगी।
एक ज़रूरी बात — सरकार की ओर से यह रकम डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यानी जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सफलतापूर्वक जुड़ा हुआ है, केवल वही इस किस्त का लाभ ले पाएंगी।
इसलिए सभी लाभार्थी महिलाएं एक बार अपने बैंक खाते और डीबीटी स्टेटस की जांच जरूर कर लें, ताकि किस्त आने में कोई दिक्कत न हो।
लाडली बहना योजना के फायदे
लाड़ली बहना योजना की किस्त से मिलने वाले फायदे
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में हर महीने मिलने वाली वित्तीय सहायता से महिलाओं को कई तरह के छोटे-बड़े फायदे हो रहे हैं। आइए जान लेते हैं वो कौन-कौन से फायदे हैं :
-
इस राशि की मदद से महिलाएं अपने घरेलू खर्चों को आसानी से संभाल पा रही हैं।
-
परिवार और बच्चों की परवरिश में भी ये मदद काफी काम आ रही है।
-
अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी ज़रूरतों के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
-
इससे राज्य की बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रही हैं।
-
साथ ही, प्रदेश की महिलाओं का सरकार के प्रति भरोसा और जुड़ाव भी बढ़ा है।
यही वजह है कि इस योजना को लेकर हर जगह सराहना हो रही है।
लाडली बहना योजना का उद्देश्य
“मध्य प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना का मकसद यही है कि यहां की श्रमिक, आर्थिक रूप से कमजोर और अकेले जीवन जी रही बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। इस योजना के ज़रिए सरकार उन्हें हर महीने वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम कर रही है, ताकि ये बहनें भी आत्मनिर्भर होकर बेहतर ज़िंदगी जी सकें।”
लाडली बहना योजना 25वीं किस्त कब आएगी
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त का इंतजार कर रही सभी महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है! मध्य प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण किस्त का भुगतान जून के पहले सप्ताह में करने वाली है, जिसकी अनुमानित तारीख 5 से 10 जून के बीच बताई जा रही है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है, इसलिए महिलाओं से निवेदन है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे ऑनलाइन पेज से जुड़ी रहें। आपकी सुविधा और जानकारी के लिए हम हमेशा आपके साथ हैं।
लाडली बहना योजना 25वीं किस्त स्टेटस कैसे देखे?
- सबसे पहले ऑनलाइन लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर लें।
- जैसे ही होम पेज खुल जाए, आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
- मेनू में जाकर ‘भुगतान स्थिति’ वाला विकल्प ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करें।
- अब जो नई विंडो खुलेगी, उसमें बताए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद, OTP वेरीफाई करें और कैप्चा कोड ध्यान से भरना न भूलें।
- अंत में ‘प्रोसीड’ या ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपनी भुगतान स्थिति देख लें।
इस आसान सी प्रक्रिया से आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके खाते में किस्त जमा हुई है या नहीं।